ऑपरेशन बुलेट के दौरान दो आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार
ऑपरेशन बुलेट के दौरान दो आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार
थाना आदमपुर की रहरा चौकी क्षेत्र मैं आज पुलिस ऑपरेशन बुलेट कर रही थी तभी ऑपरेशन बुलेट के दौरान उकाबली तिराहे पर पुलिस को देख कर दो व्यक्ति भागने लगे पुलिस ने पीछा कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम कृष्ण पुत्र टेकचंद एवं विपिन पुत्र मुरारी निवासी पथरा बताया उनके कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर एवं कारतूस बरामद किए गए चौकी प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है
ऑपरेशन बुलेट के दौरान दो आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार
Reviewed by Hindustan News 18
on
September 19, 2020
Rating:

No comments: