Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

प्रेमिका के घर की दीवार फांद रहा था युवक, चोर-चोर का मच गया शोर, लोगों को पकड़कर कराया निकाह

 

प्रेमिका के घर की दीवार फांद रहा था युवक, चोर-चोर का मच गया शोर, लोगों को पकड़कर कराया निकाह



रामपुर-बिलासपुर में मंगेतर से रात में चोरी-छिपे मिलने पहुंचे युवक को युवती के स्वजन ने पकड़ लिया। पहले तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया। बाद में पंचायत हुई और रात में ही आनन-फानन दोनों का निकाह करवा कर तुरंत ही दुल्हन की विदा कर दी गई। यह घटना इलाके में चर्चाओं मेें  है। 


भोट थाना क्षेत्र के गांव सनकरा निवासी युवक का धावनी हसनपुर गांव की युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी वजह से परेशान होकर दोनों के परिजनों ने उनका रिश्ता भी तय कर दिया था। बुधवार की रात 12 बजे युवक, प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दीवार फांदते समय किसी व्यक्ति ने उसे देख लिया तथा चोर-चोर कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर युवती के परिवार के लोग जाग गए। सबने मिलकर प्रेमी को ढूंढना शुरू कर दिया। सब जगह ढूंढने के बाद जैसे ही शौचालय की किबाड़ खोली तो वह उसमें छिपा हुआ मिला। जिस पर स्वजनों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान हंगामा होने पर गांव के कुछ गणमान्य व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गए। युवक को कमरे में बंद कर दिया गया। सूचना पर युवक के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। पंचायत हुई, जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति पर रात में एक बजे उनका निकाह पढ़वाया गया। उसके बाद रात में ही दुल्हन को विदा कर दिया गया। उधर यह अनोखा विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दिन भर लोग इसकी ही चर्चा करते रहे। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव ने घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है।

प्रेमिका के घर की दीवार फांद रहा था युवक, चोर-चोर का मच गया शोर, लोगों को पकड़कर कराया निकाह Reviewed by Hindustan News 18 on September 19, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.