Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

दढ़ियाल चौकी पर दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी

 दढ़ियाल चौकी पर दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी 





शनिवार को भारतीय किसान यूनियन का धरना दढ़ियाल पुलिस चौकी पर दूसरे दिन भी जारी रहा जिसकी अध्यक्षता अनवार हुसैन एवं संचालन ठाकुर महेश सिंह तहसील अध्यक्ष ने किया  धरने को संबोधित करते हुए ठाकुर महेश सिंह ने कहा कि अगर 20 सितंबर 2020 को 12:00 बजे तक दढ़ियाल चौकी प्रभारी राजेश कुमार का ट्रांसफर नहीं हुआ एवं  दढ़ियाल से फरार हुई युवती बरामद नहीं हुई तो ठीक 1:00 बजे अलीगढ़ हसनपुर मार्ग जाम कर दिया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वय प्रशासन  होगा  क्योंकि युवती की बरामदगी  के लिए पुलिस दिन पर दिन झूठ बोल रही है और युवती को बरामद करने में नाकाम साबित हो रही है उधर धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि दढ़ियाल एवं रहरा में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंकों में लोन के नाम पर बैंकों में दलाली का कार्य चरम सीमा पर चल रहा है जो किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर बैंकों में दलाली का कार्य बंद नहीं किया गया तो बैंकों पर भी तालाबंदी की जाएगी जिसके लिए बैंक के अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे क्योंकि बैंक के स्टाफ ने बैंकों में अपनी मनमर्जी के दलाल बना रखे हैं जो किसानों की जेब काट कर बैंक कर्मियों की जेब गर्म करते हैं जिससे किसानों का बुरा हाल हो रहा है एवं क्षेत्र में  बिजली की लाइनें भी जर्जर हालत में है  इनमें भी सुधार किया जाए बिजली समय अनुसार किसानों को मिलनी चाहिए बिजली विभाग भी अपनी मर्जी  से किसानों को गलत ढंग से बिल दे रहा है इसे भी सुधारा जाए बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख हसनपुर काले सिंह, सुरेंद्र शर्मा, जगदीश राणा, भगवानदास, कुमार पाल सिंह, महेश त्यागी, चौधरी सुरेश सिंह, सुधीर त्यागी, समर पाल सिंह, चौधरी फूल सिंह, ऋषि पाल सिंह, सतपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे

दढ़ियाल चौकी पर दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी Reviewed by Hindustan News 18 on September 19, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.