अमरोहा के गजरौला में आम कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या
अमरोहा के गजरौला में आम कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या
अमरोहा-गजरौला में लापता एक आम कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। मामले की छानबीन शुरू हो गई है। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गाँव सिहाली जागीर निवासी जहूर खां का 45 वर्षीय पुत्र आशाद खां आम का कारोबार करता था। वह शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से गांव फिरोजपुर गढावली के पास गैर आबाद गांव दाऊदपुर में आम के बाग में जाने की बात कहकर बाइक से गया था। इसके बाद वापस घर नहीं पहुँचने पर स्वजनों ने तलाश शुरू की। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नो बजे उसका शव गैर आबाद गांव दाऊदपुर में ही एक आम के बाग में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पीटने के बाद उसे बिजली का करंट भी लगाया हो। पुलिस ने मामलेे की छानबीन शुरू कर दी। कारोबारी की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है। हत्या केे कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी के बाग में मिला शव
गजरौला के गैर आबाद गांव दाऊदपुर में जिस आम के बाग में कारोबारी का शव मिला है। वह हरियाणा के पुलिस अधिकारी का बताया गया। बाग की देखरेख करने वाले दयाराम सिंह ने बताया कि वह लगभग एक माह से इस बाग की रखवाली कर रहा है। यह बाग हरियाणा के एक पुलिस अधिकारी का है। वह अमरोहा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाग के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है।

No comments: