शौचालय निर्माण में अनियमितता पर कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर बैठे
शौचालय निर्माण में अनियमितता पर कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर बैठे
कांग्रेस नेता सचिन चौधरी 22 हजार पात्रों के यहां शौचालय निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार से कलक्ट्रेट स्थित पार्क में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा। उनके साथ क्षेत्र के कुछ लोग भी धरने पर बैठ गए हैं।
कलक्ट्रेट गेट के बाहर पार्क में टेंट लगाकर कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनके साथ क्षेत्र के कुछ लोग भी धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद को ओडीएफ घोषित होने पर सवाल उठाए हैं। शौचालय निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि काफी संख्या में पात्र शौचालय निर्माण से वंचित हैं। उनका कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनशन समाप्त नहीं करेंगे। बता दें कि पूर्व में सितंबर माह में18 दिन भूख हड़ताल कर चुके हैं। लेकिन सब बेनतीजा रहा था। उधर, सचिन चौधरी के आमरण अनशन से प्रशासन और पंचायत राज विभाग के अफसरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि पूर्व में चली उनकी 18 दिन की भूख हड़ताल को बामुश्किल से समाप्त कराया गया था।
शौचालय निर्माण में अनियमितता पर कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर बैठे
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 02, 2019
Rating:

No comments: