अनोखी शादी का गवाह बना जिला अस्पताल, बेटी के प्रेमी के पीटा फिर कराया निकाह ,मुरादाबाद का जिला अस्पताल एक अनोखी शादी का गवाह बना
अनोखी शादी का गवाह बना जिला अस्पताल, बेटी के प्रेमी के पीटा फिर कराया निकाह ,मुरादाबाद का जिला अस्पताल एक अनोखी शादी का गवाह बना
मुरादाबाद--घर से भागे प्रेमी जोड़े को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया इसके बाद युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया। परिजनों को हिदायत के बाद उन्होंने जिला अस्पताल में ही युवक और युवती का निकाह करा दियाथाना कटघर क्षेत्र के रहमत नगर (करुला) गली नंबर एक के रहने वाला शाहनवाज मुहल्ले में ही रहने वाली आसमा से दिल लगा बैठा था। दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे, इसलिए शाहनवाज और आसमा घर से भाग गए। पिछले शनिवार को दोनों ने घर छोड़ा। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई लेकिन, आसमा के परिवार वाले उन्हें तलाशने निकल पड़े।
सोमवार 29 जुलाई को आसमा के परिजनों को उत्तराखंड के रुड़की शहर में प्रेमी युगल के होने की सूचना मिली। उन्होंने वहां पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और शादी करवाने का झांसा देकर मुरादाबाद ले आए। यहां लाकर आसमा के परिजनों ने घर में बंद कर शाहनवाज को बेरहमी से पीट दिया। हालत गंभीर होने पर शाहनवाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिटाई से नाराज शाहनवाज के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने दोनों पक्षों को दी चेतावनी
पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी दी तो शादी के लिए राजी हो गए। गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में काजी ने जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में निकाह पढ़ाया। निकाह में मेहर की रकम 50 हजार रुपये रखी गई। यहां बेड पर पड़े शाहनवाज ने आसमा को कुबूल किया। वहीं घर में ही बैठकर आसमा ने भी अपने प्रेमी शाहनवाज को कुबूल कर लिया। शाहनवाज की तबियत ठीक होने के बाद आसमा की विदाई होगी।
अनोखी शादी का गवाह बना जिला अस्पताल, बेटी के प्रेमी के पीटा फिर कराया निकाह ,मुरादाबाद का जिला अस्पताल एक अनोखी शादी का गवाह बना
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 02, 2019
Rating:

No comments: