गजरौला में दर्दनाक हादसा, पशुओं से लदा कंटेनर पलटने से छह लोगों की मौत, 15 पशु भी मरे
अमरोहा: गजरौला में दर्दनाक हादसा, पशुओं से लदा कंटेनर पलटने से छह लोगों की मौत, 15 पशु भी मरे
अमरोहा-उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रजघाट चौकी के निकट मोहम्मदाबाद गांव के पास पशुओं से लदे एक कंटेनर का अगला टायर फट गया। इससे कंटेनर बेकाबू होकर खाई में पलट गया।
हादसे में छह व्यापारियों की दबकर मौत हो गई, जबकि 15 पशु भी मर गए। बताया गया कि कंटेनर राजस्थान के जयपुर से चौधरपुर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद से सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है।
मरने वालों की सूची
1-अकरम पुत्र असलम निवासी गांव सहसपुर अली कोतवाली डिडौली
2-मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल
3-सानु पुत्र लठ्न निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल
4-नाजिम पुत्र अख्तर निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल
5-हरि सिंह पुत्र हरि राज गाँव महदपुर थाना सैदनगली
6-दुली चंद पुत्र मोहन गाँव महदपुर थाना सैदनगली
हादसे के बाद मची अफरातफरी
टायर पंचर होने के बाद कंटेनर इतना तेजी से पलटा कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिल पाया। सुबह का वक्त होने की वजह से सड़क पर वाहन भी कम चल रहे थे लेकिन तेज आवाज सुनकर सभी सहम गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई। पुलिस को भी हादसे की खबर दी गई। ग्रामीणों ने वाहन में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेजी के साथ वाहन में फंसे घायल और शवों को बाहर निकाला। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गजरौला में दर्दनाक हादसा, पशुओं से लदा कंटेनर पलटने से छह लोगों की मौत, 15 पशु भी मरे
Reviewed by Hindustan News 18
on
January 04, 2021
Rating:

No comments: