घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा वाले परिवारों को पुलिस ने किया सम्मानित
घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा वाले परिवारों को पुलिस ने किया सम्मानित
घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा वाले परिवारों को पुलिस ने फूल देकर सम्मानित किया। एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया है।
रविवार को पुलिस ने अवंतिकानगर में पहुंचकर उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने घरों के आगे सीसीटीवी कैमरा लगवा रखे हैं।
एसपी सुनिति के निर्देश पर जिलेभर में उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवा रखे हैं।
जिसके चलते रविवार को गजराला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा के नेतृत्व में अवंतिकानगर में तीन परिवारों को सम्मानित किया। सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक, एसआई श्वेता त्यागी तथा कस्बा चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी के घर पहुंचे तथा उन्हें फूल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। इसके अलावा दो और परिवारों को सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस ने लोगों से घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगे होने से अपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। साथ ही चोरी-लूट जैसी घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को मदद भी मिलेगी।

No comments: