अमरोहा में रजबपुर पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा
अमरोहा में रजबपुर पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा
अमरोहा-रजबपुर थाना पुलिस ने आम के बाग में शस्त्र फैक्ट्री चलाते आरोपी को दबोच लिया। मौके से आठ तमंचे, आठ कारतूस, एक अधबना तमंचा, 15 नाल बरामद कीं।
बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में फय्याजनगर चौराहा के पास आम के बाग में पुलिस टीम ने छापामारी की। भागने की कोशिश कर रहे हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी ओमपाल पुत्र चंदर को दबोच लिया। मौके से आठ तमंचे, आठ कारतूस, एक अधबना तमंचा, 15 नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। एएसपी अजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी। बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सतीश कुमार के साथ ही उपनिरीक्षक वेद सिंह, जितेंद्र कुमार, सिपाही अमित पंवार, अमित कुमार शामिल रहे। बकौल एएसपी आरोपी बीते साल गजरौला थाना पुलिस द्वारा भी शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए पकड़ा गया था।

No comments: