इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों हितों के लिए सदैव तत्पर - साकिब अनवर चिश्ती
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों हितों के लिए सदैव तत्पर - साकिब अनवर चिश्ती
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़कर मजबूत करुंगा - अजय दीक्षित
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है - प्रमोद झा
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश।
मैनपुरी नगर के कचहरी रोड स्थित कार्यालय पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई ।बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार किया गया हर हालत में संगठन बुलंदी पर पहुंचे इस पर पदाधिकारियों ने बल दिया।
मैनपुरी नगर के कचहरी रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव साकिब अनवर चिश्ती की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया ।इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। संगठन को जिले के विभिन्न कस्बों में भी पहुंचाया जाए, ताकि हमारे कस्बों के पत्रकार भी इस संगठन से जुड़ सकें ।पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हो सके ,और वह अपने मन की बात शासन और प्रशासन तक पहुंचा सके । पत्रकारिता जगत के उभरते हुए सितारे आदेश गुप्ता ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। संगठन को जितना हो सकेगा मजबूत करेंगे संगठन को आगे बढ़ाने के लिए वह तन मन धन से अपना पूरा सहयोग करेंगे। पत्रकारों के हित के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद झा ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एक बहुत बड़ा संगठन है ।मुझे इस संगठन से जुड़ने के बाद एहसास हुआ है कि ऐसे संगठन को कस्बों में भी पहुंचाया जाए ।हमारे कस्बों के पत्रकार भाइयों को भी जोड़ा जाए ।हमारे कस्बे के पत्रकारों को भी इस संगठन से जुड़ने के बाद उन्हें भी सम्मान मिलेगा। हमने देखा है कि जब भी हमारे कस्बों के पत्रकार भाई प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से मिलने जाते हैं तो ज्यादातर उन्हें तवज्जो नहीं दी जाती है। हम चाहते हैं कि हमारे कस्बे के पत्रकार भाइयों को भी सम्मान मिले ।हमारे कस्बे के पत्रकार भाई भी हमारा ही एक हिस्सा है। हमारे अंग हैं, हमारे हाथ पैर हैं, कस्बे के पत्रकार भाइयों की बदौलत ही हम गांव की समस्या को शासन और प्रशासन तक पहुंचा पाते हैं। कस्बा के पत्रकार भाइयों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है ।उन्होंने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन को मजबूत किया जाए। आने वाले समय में हमारा संगठन बुलंदियों पर पहुंचेगा। हमारे संगठन के जो भी पदाधिकारी हैं ।वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन के प्रति वफादार रहें।
इस मौके पर पत्रकार विजय बहादुर सिंह भदौरिया, दीपक शर्मा, राजमोहन ,अतुल सक्सेना, अरुण यादव, अनिल शाक्य मीडिया प्रभारी श्री कृष्ण सिंह आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।

No comments: