मुजफ्फरनगर में गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे युवक कार सहित गंग नहर में गिरे, मुश्किल से बची जान
मुजफ्फरनगर में गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे युवक कार सहित गंग नहर में गिरे, मुश्किल से बची जान
मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा में चितौड़ा झाल के पास चौधरी चरण सिंह कांवर पटरी मार्ग पर गंग नहर पर बनी साइड की दीवार को तोड़ते हुए वैगनआर कार गंग नहर में समाई। कार में सवार पांच युवकों ने तैर कर अपनी जान बचाई।
रविवार देर रात करीब दो बजे गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे कार सवार चित्तौड़ा झाल के पास कार सहित गंग नहर में समा गए। कार चालक अंकुर पुत्र राकेश व कार सवार अनुज पुत्र वीरेंद्र भाटी,पंकज पुत्र रिषिपाल,भारत पुत्र अजय,बिट्टू पुत्र रामवीर निवासी करहेड़ा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद ने बताया कि वे लोग वैगनआर कार द्वारा गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही हम चितौड़ा झाल के पास घूम पर पहुंचे तो सड़क का घूम दिखाई नहीं दिया।
कार अनियंत्रित होकर गंग नहर की साइड में बनी दीवार तोड़ते हुए गंग नहर में गिर गई।किसी तरह से हमने तैर कर अपनी जान बचाई। लेकिन हमारी कार पानी में समा गई। जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों से हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने मौके पर क्रेन को मंगा कर कार को गंग नहर से बाहर निकलवाया
मुजफ्फरनगर में गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे युवक कार सहित गंग नहर में गिरे, मुश्किल से बची जान
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 03, 2020
Rating:

No comments: