बिजनौर: प्रेम विवाह के विरोध में युवती की मां पर हमला, मौत, तनाव के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात
बिजनौर: प्रेम विवाह के विरोध में युवती की मां पर हमला, मौत, तनाव के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात
बिजनौर-उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्योहारा क्षेत्र के गांव में प्रेम विवाह कर पहुंचे युवत के घर पर युवती के परिजनों ने हमला कर दिया। जिसमें युवक की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हायर सेंटर ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया। गांव में अलग-अलग बिरादरी का मामला होने के कारण तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है
गांव कासमाबाद की युवती रानी का गांव के ही युवक पुनीत उर्फ सोनू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग बिरादरी के थे। दो जनवरी को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। युवक के परिवार पर पुलिस का दबाव बढ़ने पर युवती खुद थाने आ गई थी। उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वह अपने प्रेमी के साथ चली गई
कोर्ट मैरिज के बाद दोनों हरिद्वार में रहने लगे। दोनों अप्रैल माह में वापस गांव आ गए। शुक्रवार दोपहर रानी का भाई जितेंद्र दवा लेकर लौट रहा था। रास्ते में ही पुनीत का घर पड़ता था। वहीं दोनों में मारपीट हो गई। जितेंद्र की सूचना पर उसके परिजनों ने पुनीत के घर पर हमला कर दिया। जिसमें पुनीत की मां ममता (45) घायल हो गई।
उसे इलाज के लिए हायर सेंटर ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है।
एक ही गांव की दो अलग -अलग बिरादरी के मामला होने के कारण गंभीरता को देखते हुए गांव में आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति सामान्य बनी हुई है। आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।
बिजनौर: प्रेम विवाह के विरोध में युवती की मां पर हमला, मौत, तनाव के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 01, 2020
Rating:

No comments: