एक ही परिवार के पांच समेत 47 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
एक ही परिवार के पांच समेत 47 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
अमरोहा-अमरोहा शहर के एक मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सोमवार को कुल 47 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। सरकारी लैब की जांच में 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। निजी लैब की जांच में भी अमरोहा शहर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। एंटीजन जांच में भी अमरोहा शहर के चार व जोया ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य अफसरों की तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार देर रात तक प्रतीक्षारत 3800 में से 429 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट स्वास्थ्य अफसरों को मिली। 38 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। 385 रिपोर्ट निगेटिव आईं। छह सैंपल दोबारा कोरोना जांच के लिए भेजे जाएंगे। पॉजिटिव मरीजों में अमरोहा शहर के एक मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनमें मां-बेटी भी शामिल हैं। इसके अलावा शहर के ही एक मोहल्ला निवासी प्रवासी मजदूर व ऑफिसर्स कालोनी निवासी कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। शहर से सटे एक गांव निवासी तीन युवक भी पॉजिटिव मिले। शहर से सटे एक अन्य गांव का निवासी युवक भी पॉजिटिव मिला। मंडी धनौरा तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी चार लोगों के साथ ही कस्बे के तीन लोग भी रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं। जोया कस्बा निवासी दो लोगों के साथ ही ब्लाक के अलग-अलग गांवों के निवासी छह लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। गजरौला की एक फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। वहीं क्षेत्र के दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हसनपुर नगर समेत तहसील क्षेत्र के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एंटीजन जांच में अमरोहा व जोया के चार-चार लोग पॉजिटिव मिले। सीएमओ डा.मेघ सिंह ने बताया कि सोमवार को सात और कोरोना विजेताओं ने स्वस्थ होकर घर वापसी की
एक ही परिवार के पांच समेत 47 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 03, 2020
Rating:

No comments: