Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

मण्डी धनौरा- फरियादी अपनी शिकायत व्हाटसअप पर दर्ज करा सकेंगे

मण्डी धनौरा- फरियादी अपनी शिकायत व्हाटसअप पर दर्ज करा सकेंगे




मण्डी धनौरा-कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एसडीएम शशांक चौधरी ने एक नई पहल की है। उन्होंने तहसील में अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फरियादी घर बैठे ही अपनी शिकायत और परेशानी इस हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। फरियादी को उसकी शिकायत के निस्तारण की जानकारी दी जाएगी।
आईएएस आफिसर शशांक चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के स्तर से काफी उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर तहसील में अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोग घर बैठे ही अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 9917657374 पर दर्ज करा सकते हैं। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता इस नंबर पर अपनी शिकायत का फोटो खींचकर व्हाटसएप कर सकता है। उसकी शिकायत का प्रिंट निकाल कर संबंधित अनुभाग को कार्रवाई के लिए भेज दी जाएगी। शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर उसके निस्तारण की सूचना भी दी जाएगी। उनका कहना था कि हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की मॉनीटिरिंग वह स्वयं करेंगे। उन्होंने लोगों से इस हेल्पलाइन का अधिकाधिक फायदा उठाने की अपील की है ताकि भीड़ में आने से बचा जा सके।
मण्डी धनौरा- फरियादी अपनी शिकायत व्हाटसअप पर दर्ज करा सकेंगे Reviewed by Hindustan News 18 on March 18, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.