Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

हसनपुर में पुलिस ने बंद कराया साप्ताहिक बाजार

हसनपुर में पुलिस ने बंद कराया साप्ताहिक बाजार





डीएम के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को साप्ताहिक बाजार बंद करा दिया। इससे पूर्व नगर पालिका द्वारा लाउडस्पीकर से प्रचार किया गया। अपील को अनसुनी करने वाले दुकानदारों से पुलिस ने बलपूर्वक बाजार बंद करवाया।

नगर के रहरा अड्डे से मुख्य बाजार में गुरुवार को बड़ा साप्ताहिक बाजार लगता है। इसमें स्थानीय समेत आसपास के गांवों के तमाम लोग खासकर महिलाएं खरीदारी करने आते हैं।

व्यापारिक संगठनों ने मामले से डीएम को अवगत कराया था। बाजार बंद कराने में पुलिस मदद की अपील की थी। लिहाजा डीएम उमेश मिश्र ने पुलिस को निर्देशित किया कि बाजार बंद कराएं। नगर पालिका द्वारा रिक्शा में लाउडस्पीकर रखकर ऐलान कराया गया। बताया गया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसलिए हर आदमी अपना सहयोग दे। हालांकि इसके बाद भी तमाम दुकानदारों ने पालिका की अपील को दरकिनार कर दुकान लगा लीं। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। डंडा फटकार बाजार बंद करा दिया। ठेला व फड़ आदि लगाने वाले दुकानदारों को घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर साप्ताहिक बाजार बंद कराया गया है।
हसनपुर में पुलिस ने बंद कराया साप्ताहिक बाजार Reviewed by Hindustan News 18 on March 19, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.