Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

हनुमान दलित तो शंकर और विष्णु क्या है ः ओमप्रकाश राजभर

हनुमान दलित तो शंकर और विष्णु क्या है ः ओमप्रकाश राजभर




प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि पहले ऊंच-नीच का भेदभाव पैदा कर इंसानों को बांटा गया। अब भगवान की भी जाति तय की जाने लगी है। अगर भगवान हनुमान दलित हैं तो शंकर, विष्णु व अन्य देवताओं की जाति भी बताई जाए। श्री राजभर शनिवार को सीतापुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल, शिवसेना व विश्वहिंदू परिषद संगठन संविधान विरोधी हैं। यह संगठन सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट में मंदिर प्रकरण चल रहा है और बजरंग दल, शिवसेना व विश्व हिंदू परिषद मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम चुनाव के समय ही याद आते हैं। वर्ष 2014 का चुनाव होने के बाद राम भुला दिए गए थे। अब फिर याद आने लगे हैं।
अर्कवंशी, राजभर, प्रजापति आदि कहां जाएं:
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हनुमान दलित, कृष्ण यादव और रामचंद्र क्षत्रिय हो गए। ऐसे में अर्कवंशी, राजभर, प्रजापति आदि कहां जाएं। उन्होंने कहा कि जाति व धर्म के नाम लड़ाने का काम किया जा रहा है। असल मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भाजपा सांसदों और विधायकों को जनसमस्याओं के लिए धरना तक देना पड़ रहा है।
हनुमान दलित तो शंकर और विष्णु क्या है ः ओमप्रकाश राजभर Reviewed by Hindustan News 18 on December 01, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.