प्रियंका ने इस यूनिवर्सिटी मे दिया था पहला इन्टरव्यू ,गाया था ये गाना
प्रियंका ने इस यूनिवर्सिटी मे दिया था पहला इन्टरव्यू ,गाया था ये गाना
बात उन दिनों की है जब प्रियंका चोपड़ा बरेली क्लब में होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता मई क्वीन का ताज जीत चुकी थी। यह ताज मिलने के बाद प्रियंका आत्मविश्वास से लबरेज थीं और मिस इंडिया की तैयारी कर रहीं थीं। उन दिनों रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के मॉस कम्युनिकेशन विभाग में उनका पहला इंटरव्यू रिकॉर्ड हुआ था।
दरअसल प्रियंका चोपड़ा के एक परिचित उन्हें रुहेलखंड यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मॉस कम्युनिकेशन विभाग के हेड डॉ. गोपाल सिंह, ललित मोहन और नितिन कुमार को उनके बारे में बताया। उन दिनों यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बीना शाह का बनाया हुआ बेहतरीन स्टूडियो चालू था। गोपाल सिंह और ललित मोहन ने प्रियंका चोपड़ा का करीब 20 मिनट का इंटरव्यू रिकॉर्ड किया।
शादी में प्रियंका भूलीं अपना बरेली वाला घर, सोशल वर्कर्स ने लगवाई लाइट्स
इसमें प्रियंका ने एक अंग्रेजी गाने के साथ सदाबहार गायक मुकेश का गीत, रात और दिन दिया जले, मेरे मन में फिर भी अंधियारा है गाया था। इंटरव्यू की कैसेट लंबे समय तक यूनिवर्सिटी में सुरक्षित थी। मगर स्टूडियो बदहाल होने के बाद कैसेट भी खराब हो गई।
सत्यवीर भाटी
9756242300
बात उन दिनों की है जब प्रियंका चोपड़ा बरेली क्लब में होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता मई क्वीन का ताज जीत चुकी थी। यह ताज मिलने के बाद प्रियंका आत्मविश्वास से लबरेज थीं और मिस इंडिया की तैयारी कर रहीं थीं। उन दिनों रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के मॉस कम्युनिकेशन विभाग में उनका पहला इंटरव्यू रिकॉर्ड हुआ था।
दरअसल प्रियंका चोपड़ा के एक परिचित उन्हें रुहेलखंड यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मॉस कम्युनिकेशन विभाग के हेड डॉ. गोपाल सिंह, ललित मोहन और नितिन कुमार को उनके बारे में बताया। उन दिनों यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बीना शाह का बनाया हुआ बेहतरीन स्टूडियो चालू था। गोपाल सिंह और ललित मोहन ने प्रियंका चोपड़ा का करीब 20 मिनट का इंटरव्यू रिकॉर्ड किया।
शादी में प्रियंका भूलीं अपना बरेली वाला घर, सोशल वर्कर्स ने लगवाई लाइट्स
इसमें प्रियंका ने एक अंग्रेजी गाने के साथ सदाबहार गायक मुकेश का गीत, रात और दिन दिया जले, मेरे मन में फिर भी अंधियारा है गाया था। इंटरव्यू की कैसेट लंबे समय तक यूनिवर्सिटी में सुरक्षित थी। मगर स्टूडियो बदहाल होने के बाद कैसेट भी खराब हो गई।
सत्यवीर भाटी
9756242300
प्रियंका ने इस यूनिवर्सिटी मे दिया था पहला इन्टरव्यू ,गाया था ये गाना
Reviewed by Hindustan News 18
on
December 02, 2018
Rating:

No comments: