छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मनाया एड्स दिवस
छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मनाया एड्स दिवस
मंडी धनौरा ---लिटिल एंजिलिस इण्टर कालेजचुचैला कला मे विश्व एड्स दिवस मनाया गया
जिसके अन्तर्गत छात्र .छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर एड्स के प्रति जागरूक किया । इसी अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य अजय चौहान ने एड्स के बारे मे विस्तार से छात्र छात्राओं को.जानकारी दी साथ ही इस से बचने के लिए उपाय बताए । साथ ही बताया कि एचआईवी का मतलव जीवन का अन्त नही है । नियमित रूप से दवाइयों लेते रहे । एक स्वस्थ जीवन विताते रहे। समझदारी तथा जानकारी के माध्यम से एड्स से बचा जा सकता है । इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक सत्यवीर सिहं त्यागी , हिमांशु त्यगी , चन्द्रशेखर ,सुशील ,प्रीति, रूवीना , रेखा , राजबाला, शिवा , विनिता व भारती आदि मौजूद रहे ।
मंडी धनौरा ---लिटिल एंजिलिस इण्टर कालेजचुचैला कला मे विश्व एड्स दिवस मनाया गया
जिसके अन्तर्गत छात्र .छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर एड्स के प्रति जागरूक किया । इसी अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य अजय चौहान ने एड्स के बारे मे विस्तार से छात्र छात्राओं को.जानकारी दी साथ ही इस से बचने के लिए उपाय बताए । साथ ही बताया कि एचआईवी का मतलव जीवन का अन्त नही है । नियमित रूप से दवाइयों लेते रहे । एक स्वस्थ जीवन विताते रहे। समझदारी तथा जानकारी के माध्यम से एड्स से बचा जा सकता है । इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक सत्यवीर सिहं त्यागी , हिमांशु त्यगी , चन्द्रशेखर ,सुशील ,प्रीति, रूवीना , रेखा , राजबाला, शिवा , विनिता व भारती आदि मौजूद रहे ।
छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मनाया एड्स दिवस
Reviewed by Hindustan News 18
on
December 01, 2018
Rating:

No comments: