हरिद्वार से मण्डी धनौरा आ रही कार और बाइक की भिड़ंत से पिता,पुत्र,पत्नी समेत तीन की मौत कार सवार पति पत्नी मेरठ रैफर
हरिद्वार से मण्डी धनौरा आ रही कार और बाइक की भिड़ंत से पिता,पुत्र,पत्नी समेत तीन की मौत कार सवार पति पत्नी मेरठ रैफर
-----------------------------
मंडावली--हरिद्वार -नजीबाबाद मार्ग पर भागूवाला पुलिस चौकी के पास हुंडई कार संख्या up32 cu 2266 और बाइक संख्या uk07ac 7860 की भिड़न्त हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार 3 लोगो की मौत हो गई जिनकी शिनाख्त आशीष पुत्र भरत सिंह उम्र 30 वर्ष,आरती (पत्नी)उम्र 25 ,लड्डू उम्र 2 वर्ष (पुत्र)निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद के रूप में हुई सूचना पाकर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक मंडावली जनपद बिजनौर ने शव कब्जे में लिए थाना प्रभारी राजीव त्यागी ने बताया कि कार सवार सन्दीप आर्य पुत्र डॉक्टर रामनाथ आर्य शिवानी उर्फ सोनिया आर्य (पत्नी)निवासी, मोहल्ला चामुंडा मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा कार द्वारा हरिद्वार की ओर से आ रहे थे जिनको तुरन्त सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गम्भीर देखते हुए यहाँ से मेरठ को रेफर कर दिया परिजनों को सूचना दे दी गई है सन्दीप आर्य नगर में शेरपुर चुंगी पर अपनी पैथोलॉजी लैब चलाते है
धर्मेन्द्र सैनी
हरिद्वार से मण्डी धनौरा आ रही कार और बाइक की भिड़ंत से पिता,पुत्र,पत्नी समेत तीन की मौत कार सवार पति पत्नी मेरठ रैफर
Reviewed by Hindustan News 18
on
November 30, 2018
Rating:

No comments: