मथुरा: दूसरे दिन भी नहीं खुले मंदिरों के कपाट, बगैर दर्शन के लौटे श्रद्धालू
मथुरा: दूसरे दिन भी नहीं खुले मंदिरों के कपाट, बगैर दर्शन के लौटे श्रद्धालू
-------------------------------------
गोवर्धन--(मथुरा)गोवर्धन में दानघाटी मंदिर के आरती स्थल को तोड़े जाने के आदेश के विरोध में गुरुवार को भी दानघाटी, मुकुट मुखारबिंद और लक्ष्मीनाराण मंदिर बंद रहे और सेवायतों ने धरना प्रदर्शन किया। मंदिर बंद रहने के कारण देश-विदेश से आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को बगैर दर्शन किए यहां से लौटना पड़ा। अब प्रदर्शन में राजनीतिक दलों का भी पहुंचना शुरू हो गया है। गुरुवार को रालोद ने प्रदर्शन के समर्थन का ऐलान किया।
बता दें कि एनजीटी ने आरती स्थल को तोड़े जाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत आरती स्थल और आसपास के अतिक्रमण को प्रशासन तोड़ने जा रहा है। बुधवार को आरती स्थल की दीवार और आसपास दुकानें प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढहा दी थीं। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोष व्याप्त हो गया और बुधवार को गोवर्धन में तनाव बना रहा। विरोध में सेवायतों ने दानघाटी, मुकुट मुखारबिंद और लक्ष्मीनारायण मंदिर बंद कर दिए और ऐलान किया कि यह मंदिर अनिश्चितकालीन बंद किए जा रहे हैं।
गुरुवार को भी मंदिर बंद रहे। सेवायतों ने आरतीस्थल पर धरना प्रदर्शन किया। यहां पर भीड़ जमी रही और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। दोपहर को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। शाम को अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक पहुंचे और उन्होंने भी इसे समर्थन देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके विरोध में ब्रज के अन्य मंदिरों को भी बंद किया जाएगा।
मथुरा: दूसरे दिन भी नहीं खुले मंदिरों के कपाट, बगैर दर्शन के लौटे श्रद्धालू
Reviewed by Hindustan News 18
on
November 29, 2018
Rating:

Post Comment