भाजपा नगर अध्यक्ष का स्टाम्प और रुपयों से भरा चोरी हुआ बैग ग्राम फत्तेहपुर छीतरा के जंगल से सड़क किनारे मिला
भाजपा नगर अध्यक्ष का स्टाम्प और रुपयों से भरा चोरी हुआ बैग ग्राम फत्तेहपुर छीतरा के जंगल से सड़क किनारे मिला
धर्मेन्द्र सैनी
मंडी धनौरा ः दो दिन पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष का स्टाम्प और रुपयों से भरा चोरी हुआ बैग ग्राम फत्तेहपुर छीतरा के जंगल से सड़क किनारे मिला बछरायूं पुलिस मौके पर जिसमें लगभग सवा सात लाख के स्टाम्प निकले
प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डी धनौरा तहसील में बीती 27 नवम्बर को भाजपा नगर अध्यक्ष/स्टाम्प विक्रेता विवेक अग्रवाल के कार्यालय से पौने तीन लाख रुपये की नगदी और बारह लाख बत्तीस हजार चार सौ दस रुपये के स्टाम्प भरा बैग चोरी हो गया था जिसमे थाना बछरायूं में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन बीती रात्री 9बजे धनौरा -गजरौला मार्ग पर ग्राम फत्तेहपुर छीतरा के जंगल में पड़ा मिला सूचना मिलते ही। थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल समेत मौके पर पहुँचे बैग को कब्जे में लिया । नगर अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता भी पहुँच गए थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसमें लगभग सवा सात लाख रुपये के स्टाम्प मिले है कार्यवाही जारी है
भाजपा नगर अध्यक्ष का स्टाम्प और रुपयों से भरा चोरी हुआ बैग ग्राम फत्तेहपुर छीतरा के जंगल से सड़क किनारे मिला
Reviewed by Hindustan News 18
on
November 29, 2018
Rating:

No comments: