आगरा में हादसा: बेटी की शादी कर लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत
आगरा में हादसा: बेटी की शादी कर लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत
आगरा-आगरा में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में रहनकलां टोल प्लाजा के पास कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और कार सवारों को बाहर निकाला।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि कार सवार टूंडला से बेटी की शादी करके आगरा अपने घर लौट रहे थे। सुबह के समय हादसा घटित हो गया। हादसे में मां बेटे सहित तीन की मौत हो गई। वहीं तीन छोटे बच्चे घायल हुए हैं।
मरने वालों के नाम
1- सुमन पाराशर पत्नी राजकुमार पाराशर निवासी सोनिया पैलेस खोखरा रोड बिंदु कटरा थाना सदर जिला, आगरा उम्र 55 वर्ष
2- सौरभ पुत्र राजकुमार पाराशर, उम्र 30 वर्ष
3- गुंजन उर्फ बंटी पत्नी मोहित, उम्र 28 वर्ष
घायलों के नाम
1- मोहित पुत्र राजकुमार पाराशर
2- अंजलि उर्फ लालो पत्नी सौरभ
3- शालविका उर्फ शालू पत्नी विष्णु
Reviewed by Hindustan News 18
on
May 01, 2021
Rating:

No comments: