Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नए साल का जश्न।

 इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नए साल का जश्न। 




नये साल 2021 की आमद का जश्न इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रात में गरीबों को कंबल बांटकर मनाया।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने 2020 की कड़वी यादों को भुलाकर 2021 की आमद का खुले मन से स्वागत किया।

इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने कहा गुजरा साल 2020 सारी दुनिया के लिए नसीहत है और आजमाइश लेकर आया था।जिसका सारी दुनिया ने डटकर मुकाबला किया इसी तरह हम सब को आने वाले नये साल में भी मिलकर दिक्कत और परेशानियों का मुकाबला करना होगा,क्योंकि परेशानी चंद समय की होती है और हर परेशानी के बाद राहत मिलती है।

एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान ने गरीबों को कंबल बांटते हुए खुशी का इजहार किया और कहा इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि हम किसी जरूरतमंद के काम आ सके। कंबल वितरण के मौके पर एसोसिएशन के जिला संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान,दुष्यंत सिंह,अजय पत्रकार,अमन खान,अमन शर्मा ,सनी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नए साल का जश्न। Reviewed by Hindustan News 18 on January 02, 2021 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.