Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, मोहम्मद फहीम बने अध्यक्ष

 उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, मोहम्मद फहीम बने अध्यक्ष 


,


28दिसंबर। उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद की नई कार्यकारिणी का रविवार को एडम इफ़ज़ स्कूल में गठन किया गया जिसमे यूएनआई न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ पत्रकार श्री महिपाल सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार डा.संतोष गुप्ता तथा दिल्ली और लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकार व निर्वाचन पर्यवेक्षक की तीन सदस्यीय समिति के पदाधिकारी डॉ अजय त्रिवेदी प्रदेश सचिव,राजेश मिश्र के साथ ही राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस की निगरानी में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया, भाषा(पीटीआई)मुरादाबाद डिवीजन के वरिष्ठ पत्रकार डा.मोहम्मद मुस्तकीम ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता देश का पहला खंबा है, ना कि चौथा खंबा।लोकतंत्र में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान के लिए पत्रकारों के समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि जिले  और कस्बे के पत्रकार ही वास्तविक पत्रकार हैं।ना कि दिल्ली-लखनऊ राजधानी में पहुंचने वाले पत्रकार।

इस अवसर पर श्री आशुतोष मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पत्रकारिता के शुरुआती दौर में देवरिया जिले में पत्रकारों के संगठन कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार कोई छोटा बडा नहीं होता, और ना ही इससे कोई फर्क पड़ता है कि वह किस छोटे बडे बैनर से संबंधित है।हिंदू धर्म में जिस तरह मनुष्य के अंत समय में गंगाजल में एक तुलसी जी के पत्ते का महत्व है ठीक उसी प्रकार पत्रकार भी तुलसी का पत्ता जैसा महत्वपूर्ण है।

डा.संतोष गुप्ता ने आईएफडब्ल्यूजे के क्रिया कलापों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारों के हित में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्य, तथा देश-विदेश में पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की समस्याओं को बेहतर तरीके से सुलझाने में यह संगठन तथा उसके पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहे हैं।


इस दौरान निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें मुरादाबाद जनपद के लिए उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर मोहम्मद फहीम महासचिव रितेश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा  उपाध्यक्ष प्रथम ज़ाहिद परवेज़ बने । सचिव (प्रथम) के तौर पर शाहनवाज़ नकवी और मोहम्मद शाहजेब को सचिव (द्वित्तीय) की जिम्मेदारी दी गई है । कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी अंकित चौहान के नाम की विधिवत घोषणा चुनाव अधिकारी यूएनआई न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ पत्रकार श्री महिपाल सिंह द्वारा की गई।


मंडल सचिव के तौर पर रविन्द्र कुमार और मयंक व्यास को ज़िम्मेदारी सौपी गई है जबकि मनोज कुमार शर्मा को संगठन सचिव, संजीव कुमार को सचिव, मो इमरान ज़हीर को सोशल मीडिया प्रभारी, इरशाद अली को जिला प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है । उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद यूनिट में कार्यकारिणी में मनोज गुप्ता, इंजीनियर राशिद हुसैन,एएनआई के रिपोर्टर विभव पौरव, अरहम अली, रवित कुमार, विकास गुप्ता, मंजीत कुमार और जरीस मालिक का चयन किया गया है ।

उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, मोहम्मद फहीम बने अध्यक्ष Reviewed by Hindustan News 18 on December 29, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.