Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

इंडो नेपाल के पत्रकार एकजुट होकर पत्रकारों की समस्याओं पर संघर्ष करेंगे - सेराज अहमद कुरैशी

 

इंडो नेपाल के पत्रकार एकजुट होकर पत्रकारों की समस्याओं पर संघर्ष करेंगे - सेराज अहमद कुरैशी 




बीरगंज, नेपाल।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने माई टीवी चैनल कार्यालय, बाईपास, बीरगंज में नेपाल के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक की। बैठक में इंडो - नेपाल के पत्रकार सुरक्षा कानून, मिडिया काउंसिल, मिडिया आयोग, पत्रकारों पर जानलेवा हमलें, पत्रकारों पर फर्जी केस, वेतनमान, बड़े पैमाने पर की जा रही पत्रकारों की छंटनी, वेब नीति, विज्ञापन, लघु और मध्यम समाचार पत्रों की समस्याएं, पत्रकार हितों एवं आम जनता की बार्डर से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने दोनों देशों के पत्रकारों से एकजुट होकर पत्रकारों की समस्याओं संघर्ष करने एवं आपसी सद्भाव बनाने में सहयोग करने का अह्वान किया। जिसका सभी पत्रकारों ने पुरजोर समर्थन किया। 


इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रेस संगठन नेपाल पर्सा जिला संयोजक व कारोबार राष्ट्रीय नेपाली के नीरज पीठाकोटे मगर, माई टीवी के एडमिस्टेटिव आफिसर आशिक मियां अंसारी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं माउन्टेन टीवी पत्रकार गयासू मियां दिवान, वरिष्ठ पत्रकार प्रभाव दैनिक नेपाली के दीपेन्द्र प्रजापति, आकाश एफएम बीरगंज के मैनेजर संतोष पटेल, आकाश एफएम पोखरिया के एमडी और संघीय प्रेस फोरम पर्सा के जिला उपाध्यक्ष लालबाबु बानिया, न्यूज 24 के पत्रकार इरफ़ान बाबू, माई टीवी पत्रकार कृष्णा कुशवाहा आदि उपस्थित रहें।

इंडो नेपाल के पत्रकार एकजुट होकर पत्रकारों की समस्याओं पर संघर्ष करेंगे - सेराज अहमद कुरैशी Reviewed by Hindustan News 18 on September 19, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.