प्रेस भवन के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन।
प्रेस भवन के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन।
विधायक ने भवन निर्माण के लिए 3 लाख 51 हजार रुपये देने की की घोषणा।
सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला व तहसील इकाई के पदाधिकारियों ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को प्रेस भवन निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधायक ने तीन लाख 51 हजार रुपए अपनी निधि से देने का ऐलान किया। जिस पर पत्रकारों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए विधायक के विकास कार्यों की प्रशंसा कीl
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूर्वांचल के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी व जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह की अगुवाई में तहसील अध्यक्ष राजेश यादव एवं संरक्षक विक्रांत श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारियों ने शाहपुर स्थित डुमरियागंज विधायक के कार्यालय हिंदू भवन पर जाकर प्रेस भवन निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डुमरियागंज में पत्रकारों के लिए प्रेस भवन निर्माण के लिए एसडीएम से जमीन उपलब्ध कराने और अपनी निधि से ₹351000 रुपए देने का ऐलान किया। विधायक ने कहा कि पत्रकार समाज के सामने शासन प्रशासन की उपलब्धियों और विकास कार्यों को पहुंचाने का काम करता है साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने का दायित्व भी लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार खबरों को प्रकाशित करके करता है। ऐसे में पत्रकारों का कार्य सराहनीय हैl उन्होंने आह्वान किया कि पत्रकारों को हमेशा निर्भीक होकर निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करनी चाहिएl
इस दौरान हाशिम रिजवी, कृष्ण प्रताप सिंह, जी. एच. कादिर, पुरूषोत्तम दूबे, विजय यादव, मेहंदी रिजवी, भूपेंद्र सिंह, अजीज अंसारी, श्याम सुंदर शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह, इस्माइल, देवानन्द पाठक, ओम प्रकाश मिश्र आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।

No comments: