बिना किसी एनजीओ अनुदान के टीनू कसाना ने स्कूल किया चाक चौबंद, भारत सरकार की टीम ने की जमकर प्रशंसा
बिना किसी एनजीओ अनुदान के टीनू कसाना ने स्कूल किया चाक चौबंद, भारत सरकार की टीम ने की जमकर प्रशंसा
गजरौला, विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद की शैक्षिक एवं भौतिक वातावरण की स्थिति एवं वहां की प्रधानाध्यापिका टीनू कसाना की कुशल कार्यशैली को देखकर भारत सरकार की टीम ने प्रधानाध्यापिका टीनू कसाना की जमकर हौसला अफजाई की एवं उनके विद्यालय को मॉडल स्कूल बताते हुए प्रशंसा की।
प्राप्त विवरण के अनुसार भारत सरकार के एमडीएम डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने आज जनपद अमरोहा के बेसिक स्कूलों का दौरा करने का कार्यक्रम निर्धारित था जिसके अंतर्गत पूरी टीम अपने लाव लश्कर के साथ प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में निरीक्षण करने पहुंची जहां प्रधानाध्यापिका टीनू कसाना के निजी प्रयासों से स्कूल की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक वातावरण को देख कर के आला अधिकारी अत्यंत प्रसन्न हुए,
एक और जहां गजरौला की फैक्ट्रियों द्वारा प्राप्त अनुदान से विद्यालयों को चकाचक करके वाहवाही लूटी जाती है वही टीनू कसाना इस बात का उदाहरण है कि कैसे अपने निजी संसाधनों से एक अध्यापक स्कूल की तस्वीर को चार चांद लगा सकता है, इसी दृष्टिकोण से जनपद की एक आदर्श उदाहरण के रूप में टीनू कसाना ऐसी शिक्षिका है जो अत्यंत काबिले तारीफ है भारत सरकार से निरीक्षण करने पहुंचे एमडीएम डायरेक्टर व अन्य आला अधिकारियों ने टीनू कसाना की इस बेहतरीन उपलब्धि व योगदान के लिए प्रशंसा की एवं उनके स्कूल की वीडियोग्राफी करके साथ लेकर के गए हैं।

No comments: