Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

राष्ट्रीय गुर्जर वेबीनार में फिल्म अभिनेता लोकेश तिलकधारी के वक्तव्य से युवाओं में जोश

राष्ट्रीय गुर्जर वेबीनार में फिल्म अभिनेता लोकेश तिलकधारी के वक्तव्य से युवाओं में जोश




नई दिल्ली, राजेश पायलट विचार मंच , सरदार पटेल विचार मंच एवं बेटी फाउंडेशन के जागो गुर्जर जागो अभियान के तहत प्रसिद्ध शैक्षिक व सामाजिक कार्यकर्ता व राजभाषा सलाहकार समिति श्रम मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकार एवं प्रसिद्ध कवि व लेखक करण सिंह गुर्जर की सार्थक पहल एवं अनुज भाटी के तकनीकी सहयोग से आयोजित गुर्जर समाज की पहली विशाल एवं भव्य राष्ट्रीय संगोष्ठी वेबीनार में गुर्जर समाज के गौरव बॉलीवुड फिल्म अभिनेता व फिल्म निर्माता लोकेश तिलकधारी का जलवा देखने को मिला जहां उनके वक्तव्य से हजारों हजारों युवकों ने उन्हें लाइक एवं फॉलो किया है

प्राप्त विवरण के अनुसार गत 2 अगस्त को जागो गुर्जर जागो मुहिम के तहत कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश गुजरात सहित 8 प्रांतों की गुर्जर हस्तियां गुर्जर समाज की पहली व्यापक एवं राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी में शरीक हुई, इसे राष्ट्रीय संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदस्य विधान परिषद बीरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अब्दुल गनी कोहली तथा हिमाचल प्रदेश के विधायक सरदार परमजीत सिंह गुर्जर मम्मी एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन एवं स्वच्छता विभाग के कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटिल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे जबकि इस संगोष्ठी का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय योग गुरु एवं महर्षि पतंजलि अंतरराष्ट्रीय योग विद्यापीठ के अध्यक्ष स्वामी कर्मवीर जी द्वारा किया गया इस आयोजन का मुख्य आकर्षण एवं यूथ मोटीवेटर के रूप में बॉलीवुड स्टार व फिल्म निर्माता लोकेश तिलकधारी थे लोकेश तिलकधारी को लेकर देश के गुर्जर युवाओं में खासा जोश देखा गया एवं उनके जोरदार वे प्रभावी वक्तव्य के बाद देश के हजारों हजारों युवा गुर्जरों ने उनकी उपस्थिति को लेकर न सिर्फ खुशी का इजहार किया बल्कि बड़ी संख्या में लाइक व कमेंट के साथ उन्हें फॉलो किया गया इस उपलब्धि से प्रश्न कार्यक्रम के संयोजक तथा लेखक एवं अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के राष्ट्रीय महासचिव व राजेश पायलट विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकार ने बताया कि लोकेश तिलकधारी जहां फिल्म जगत में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं वही वह देश के गुर्जर समाज के युवाओं के लिए भी प्रेरणा के रूप में तथा यूथ मोटीवेटर के रूप में प्रसिद्ध है जिन के कार्यों एवं वक्तव्य का गुर्जर युवाओं पर खासा प्रभाव है उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली गुर्जर समाज की राष्ट्रीय संगोष्ठी में लोकेश तिलकधारी की उपस्थिति को लेकर बड़ी संख्या में युवा गुर्जरों द्वारा निवेदन किया गया है
राष्ट्रीय गुर्जर वेबीनार में फिल्म अभिनेता लोकेश तिलकधारी के वक्तव्य से युवाओं में जोश Reviewed by Hindustan News 18 on August 04, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.