बिना मास्क 93 का चालान, 18 हजार का जुर्माना वसूला
बिना मास्क 93 का चालान, 18 हजार का जुर्माना वसूला
अमरोहा-हसनपुर पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 93 लोगों के चालान काटे गए। जिनसे करीब 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसमें 26 ई-चालान भी शामिल है।
रक्षाबंधन के त्योहार के बाद सड़कों और बाजार में काफी भीड़ दिखाई दी। ऐसे में बहुत लोग बिना मास्क बाइकों पर सफर करते देखे गए। पुलिस ने कोरोनो को लेकर बनाई गई गाइडलाइन के मुताबिक चेकिंग की। रहरा अड्डा, संभल अड्डा, झकड़ी अड्डा, अतरासी अड्डा, गजरौला तिराहा व मुख्य बाजार में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चेकिंग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि करीब 93 ऐसे लोगों केे चालान किए गए। जो बिना मास्क के थे या बाइक पर तीन लोग सवार थे। इनमें 26 ई-चालान भी शामिल हैं। करीब 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया
बिना मास्क 93 का चालान, 18 हजार का जुर्माना वसूला
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 04, 2020
Rating:
No comments: