Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

गुर्जर समाज की उन्नति शिक्षा दीक्षा व निष्ठा में निहित : डॉ यशवीर सिंह

गुर्जर समाज की उन्नति शिक्षा दीक्षा व निष्ठा में निहित :  डॉ यशवीर सिंह




बेटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित गुर्जर समाज की राष्ट्रीय संगोष्ठी में जुड़े देश से जुड़े लोग

मंडी धनौरा गुर्जर समाज में शैक्षिक सामाजिक संचेतना तथा संगठन की मजबूती के लिए राष्ट्रीय   ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें खादी ग्राम उद्योग आयोग भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुर्जर समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए समाज के युवाओं को आगे आना होगा तथा समाज शिक्षा दीक्षा वह निष्ठा भाव के साथ अग्रणी बन सकता है
प्राप्त विवरण के अनुसार बेटी फाउंडेशन तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय ई संगोष्ठी के अवसर पर गुर्जर समाज के कई राज्यों के लोग वैचारिक मंथन पर जुटे जहां गुर्जर समाज के राष्ट्रीय नेता व खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर यशवीर सिंह ने समाज को चेतना का संदेश देते हुए कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बगैर तरक्की नहीं कर सकता अतः गुर्जर समाज शिक्षा को उन्नति का हथियार बनाए व अपने बच्चों को गुणवत्ता युक्त एवं रोजगार परक शिक्षा दिलाएं उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर केवल खेती-बाड़ी का नहीं रहा है समाज के युवकों को आधुनिक कौशल अपना कर उस उसमें दीक्षा प्राप्त करनी होगी ताकि समाज आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो व युवाओं को रोजगार की प्राप्ति हो
  श्री सिंह ने कहा की उन्नति का सबसे बड़ा मूल मंत्र निष्ठा भाव है समाज के लोग राष्ट्रीय मूल्यों के साथ-साथ संगठन आपसी भाईचारा तथा जहां भी काम करें उस क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा भाव के साथ चुके हैं अभी उन्नति की राह प्रशस्त होगी इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमित तवर ने युवकों से आह्वान किया कि वह दिल्ली में आए उन्हें सारी सहूलियत उपलब्ध कराई जाएंगी समाज के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्ण निष्ठा से जुटे और सिविल परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करके अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें
श्री तवर ने इस आवश्यकता पर जोर दिया कि समाज के अग्रणी लोग कैरियर काउंसलिंग एवं सहयोगी भाव के साथ समाज के युवकों का मार्गदर्शन करें
दिल्ली प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष गौरव खारी ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है लेकिन वर्तमान को सुनहरा बनाने के लिए युवकों को आधुनिक नव कौशल वह प्रतियोगी परीक्षाओं में दस्त होने की दृष्टि से सुदृढ़ होने की आवश्यकता है उन्होंने इस आवश्यकता पर भी जोर दिया कि समाज सामाजिक बुराइयों व आडंबर से मुक्त होकर शिक्षा दीक्षा वह परीक्षा में सफलता के मूल मंत्र को आत्मसात करें
अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मामराज गुर्जर ने इस आवश्यकता पर जोर दिया कि हम सबसे पहले अपने परिवार की इकाई को सुदृढ़ करें बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें संस्कारित करें व अपने पुश्तैनी कृषि पशुपालन उद्योग धंधों के साथ-साथ आधुनिक बाजार की दृष्टि से नए नए अवसर तलाश करें,
 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद प्रोफेसर हरेंद्र सिंह प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ राकेश सिंह राणा प्रसिद्ध चिंतक शेष राज सिंह पंवार धन सिंह कोतवाल संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना अब्बास चौधरी राजेश पाटील मध्य प्रदेश के कवि व लेखक करण सिंह गुर्जर देवेंद्र सिंह पवार अजीत पाटिल रामचंद्र सिंह गुर्जर चंद्रपाल भाटी प्रधान नरेंद्र कटारिया यशवंत पटेल सीमा सिंह राहुल बैंसला एडवोकेट राजेंद्र कटारिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए संगोष्ठी का संचालन बेटी फाउंडेशन के संस्थापक अनुज भाटी व संयोजन डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकार द्वारा किया गया
गुर्जर समाज की उन्नति शिक्षा दीक्षा व निष्ठा में निहित : डॉ यशवीर सिंह Reviewed by Hindustan News 18 on July 27, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.