हसनपुर में खेत में मिला तेंदुए का शावक , वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
हसनपुर में खेत में मिला तेंदुए का शावक , वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
क्षेत्र के गांव रझोंहा के गैर आबाद गांव झुलपुरी के जंगल में सोमवार सुबह खेत में तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए। हरा चारा काटने गए किसान ने शावकों को देखकर गांव में खबर की। गांव में तेंदुए की मौजूदगी की आशंका के बीच दहशत बनी है।
भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष एवं गांव रझोंहा निवासी काले सिंह ने इस बाबत एसडीएम विजय शंकर व प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को जानकारी दी। एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक शावक को पकड़ लिया। बीट सहायक ताहिर हुसैन ने बताया कि ग्रामीण तीन शावक होने की बात कह रहे हैं। एक शावक पकड़ लिया गया है। शावक तेंदुए का है।
माना जा रहा है कि मादा तेंदुआ भी कहीं आस-पास हो सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों को भय है कि शावक के पकड़े जाने के बाद मादा तेंदुआ आक्रामक हो सकती है। ग्रामीणों ने वन अफसरों ने गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी उपाय किए जाने की मांग की है
क्षेत्र के गांव रझोंहा के गैर आबाद गांव झुलपुरी के जंगल में सोमवार सुबह खेत में तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए। हरा चारा काटने गए किसान ने शावकों को देखकर गांव में खबर की। गांव में तेंदुए की मौजूदगी की आशंका के बीच दहशत बनी है।
भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष एवं गांव रझोंहा निवासी काले सिंह ने इस बाबत एसडीएम विजय शंकर व प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को जानकारी दी। एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक शावक को पकड़ लिया। बीट सहायक ताहिर हुसैन ने बताया कि ग्रामीण तीन शावक होने की बात कह रहे हैं। एक शावक पकड़ लिया गया है। शावक तेंदुए का है।
माना जा रहा है कि मादा तेंदुआ भी कहीं आस-पास हो सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों को भय है कि शावक के पकड़े जाने के बाद मादा तेंदुआ आक्रामक हो सकती है। ग्रामीणों ने वन अफसरों ने गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी उपाय किए जाने की मांग की है
हसनपुर में खेत में मिला तेंदुए का शावक , वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
Reviewed by Hindustan News 18
on
June 29, 2020
Rating:

No comments: