वायुसैनिक बन देश सेवा करना चाहता इंटर टॉपर मयंक
वायुसैनिक बन देश सेवा करना चाहता इंटर टॉपर मयंक
जिले में यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा का टॉपर छात्र मयंक वायुसेना में शामिल होना चाहता है। वायु सैनिक बनकर देश सेवा करने को वह अपना सपना बताता है। उसके अच्छे शैक्षिक प्रदर्शन से अभिभावकों व शिक्षकों के बीच भी खुशी का माहौल है।
एएनडीपी इंटर कालेज में कक्षा 12 के छात्र मयंक ने परीक्षा में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। मयंक के पिता सतेंद्र सिंह पेशे से किसान हैं लेकिन उन्होंने मयंक की पढ़ाई को लेकर अपना सहयोगात्मक रुख लगातार बनाए रखा। उधर, मयंक अपनी कामयाबी का श्रेय परिजनों व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को देता है। आगे वह वायुसेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता है, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करने की बात कही। वहीं विद्यालय के छात्र कनिक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वह भी वायुसेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहता है। छात्रा रुशदा रहमान ने 86.60 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वह सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है। विद्यालय के ही हाईस्कूल के छात्र अमित ने 90.17 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंध समिति ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अनुज टंडन, कोषाध्यक्ष शरद सिंह, प्रधानाचार्य सतवीर सिंह, विमल त्रिवेदी आदि रहे। इंसेट : अर्जुमंद बनना चाहती है डाक्टर मंडी धनौरा। सीएसएस एकेडमी की छात्रा अर्जुमंद मसरूर ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। स्कूल प्रबंध समिति ने छात्रा को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक चंचल चौधरी, रेनू चौधरी, प्रधानाचार्या रुपाली चौधरी, रोनिल शर्मा, सोनिया जैन, चंद्रशेखर, सोहित चौधरी आदि रहे।
जिले में यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा का टॉपर छात्र मयंक वायुसेना में शामिल होना चाहता है। वायु सैनिक बनकर देश सेवा करने को वह अपना सपना बताता है। उसके अच्छे शैक्षिक प्रदर्शन से अभिभावकों व शिक्षकों के बीच भी खुशी का माहौल है।
एएनडीपी इंटर कालेज में कक्षा 12 के छात्र मयंक ने परीक्षा में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। मयंक के पिता सतेंद्र सिंह पेशे से किसान हैं लेकिन उन्होंने मयंक की पढ़ाई को लेकर अपना सहयोगात्मक रुख लगातार बनाए रखा। उधर, मयंक अपनी कामयाबी का श्रेय परिजनों व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को देता है। आगे वह वायुसेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता है, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करने की बात कही। वहीं विद्यालय के छात्र कनिक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वह भी वायुसेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहता है। छात्रा रुशदा रहमान ने 86.60 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वह सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है। विद्यालय के ही हाईस्कूल के छात्र अमित ने 90.17 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंध समिति ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अनुज टंडन, कोषाध्यक्ष शरद सिंह, प्रधानाचार्य सतवीर सिंह, विमल त्रिवेदी आदि रहे। इंसेट : अर्जुमंद बनना चाहती है डाक्टर मंडी धनौरा। सीएसएस एकेडमी की छात्रा अर्जुमंद मसरूर ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। स्कूल प्रबंध समिति ने छात्रा को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक चंचल चौधरी, रेनू चौधरी, प्रधानाचार्या रुपाली चौधरी, रोनिल शर्मा, सोनिया जैन, चंद्रशेखर, सोहित चौधरी आदि रहे।
वायुसैनिक बन देश सेवा करना चाहता इंटर टॉपर मयंक
Reviewed by Hindustan News 18
on
June 27, 2020
Rating:

No comments: