Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

बारात निकासी के दौरान खंभा टूटने से दूल्हे की बुआ की मौत

बारात निकासी के दौरान खंभा टूटने से दूल्हे की बुआ की मौत





बारात निकासी के दौरान डीजे लदी डीसीएम से खंभा टूट गया। चपेट में आकर दूल्हे की बुआ की मौत हो गई। तीन अन्य महिला रिश्तेदार घायल हो गईं। अफरातफरी मच गई। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे के बाद खुशी की जगह मातम पसर गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौली निवासी रामवीर के बेटे सोनू की बारात मंगलवार को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव छोया जा रही थी। डीसीएम आदि वाहनों में लदे चार डीजे से बारात निकासी हो रही थी। रिश्तेदार व गांव के लोग डीजे पर डांस देख रहे थे। इस दौरान गांव में मोड़ पर डीजे लदी डीसीएम खंभे से टकरा गई। डीसीएम की टक्कर से खंभा टूट गया। दूल्हे की बुआ आदमपुर की रहरा चौकी क्षेत्र के गांव नवाबपुरा निवासी 65 वर्षीया क्रांति पत्नी मोमराज खंभे के नीचे दब गईं, मौके पर मौत हो गई। दूल्हे की मौसी हरपाली निवासी मंगरौली, सिकरौली निवासी रिश्तेदार पूजा व गांव के रोहन की बेटी पूजा भी खंभे की चपेट में आकर घायल हो गईं। अफरातफरी मच गई। घायलों को आनन-फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतका के शव को परिजन गांव ले गए। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गमगीन माहौल में बारात छोया के लिए रवाना हुई। हादसे से खुशी मातम में बदल गई। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने हादसे से अनभिज्ञता जताई है। बताया कि किसी ने इस संबंध में सूचना नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच एवं कार्रवाई करने की बात कही।
बारात निकासी के दौरान खंभा टूटने से दूल्हे की बुआ की मौत Reviewed by Hindustan News 18 on March 18, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.