मंडी धनौरा पुलिस ने सात दिन पूर्व मिले गौवँशो के अवशेष के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मंडी धनौरा पुलिस ने सात दिन पूर्व मिले गौवँशो के अवशेष के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
अमरोहा मंडी धनौरा पुलिस ने दिसोरा पुल गौवंशीय अवशेष मिलने की घटना में आरोपियों को छुरा, गंडासा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि सात आठ लोग अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। दोनो आरोपियों ने जंगलों में गोवंशों के कटान को स्वीकार किया है।
बीते दिनों दिसोरा गंगा नहर पुलके पास गोवंशों के अवशेष मिलने का बड़ा मामला हुआ था जिसमें ग्रामीणों ने जाम भी लगाया था
थाना प्रभारी सर्वेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिसोरा पुल के पास में हुई गोकशी की घटना में कुछ आरोपी एक गाडी में पशु के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों की शिनाख्त आरेफिन पुत्र शरीफ निवासी लकडा चोहराया अमरोहा व सद्दाम अली पुत्र नसीम निवासी कुआखेडा थाना धनौरा के रूप में हुई।साथ ही बताया गया कि मौके से सात आठ आरोपी भाग निकले ।
बृस्पतिवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर दो गोकशों को दबोच लिया। लेकिन खुलासा कुछ रहस्य छोड़ गया 9 मार्च होली के दिन 6 पशुओं के अवशेषों का कोई खुलासा नही हो पाया ना ही ये पता लग पाया कि जो टैग लगे अवशेष मिले थे वह पशु कहाँ से लाये गये थे या किसके थे
अमरोहा मंडी धनौरा पुलिस ने दिसोरा पुल गौवंशीय अवशेष मिलने की घटना में आरोपियों को छुरा, गंडासा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि सात आठ लोग अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। दोनो आरोपियों ने जंगलों में गोवंशों के कटान को स्वीकार किया है।
बीते दिनों दिसोरा गंगा नहर पुलके पास गोवंशों के अवशेष मिलने का बड़ा मामला हुआ था जिसमें ग्रामीणों ने जाम भी लगाया था
थाना प्रभारी सर्वेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिसोरा पुल के पास में हुई गोकशी की घटना में कुछ आरोपी एक गाडी में पशु के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों की शिनाख्त आरेफिन पुत्र शरीफ निवासी लकडा चोहराया अमरोहा व सद्दाम अली पुत्र नसीम निवासी कुआखेडा थाना धनौरा के रूप में हुई।साथ ही बताया गया कि मौके से सात आठ आरोपी भाग निकले ।
बृस्पतिवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर दो गोकशों को दबोच लिया। लेकिन खुलासा कुछ रहस्य छोड़ गया 9 मार्च होली के दिन 6 पशुओं के अवशेषों का कोई खुलासा नही हो पाया ना ही ये पता लग पाया कि जो टैग लगे अवशेष मिले थे वह पशु कहाँ से लाये गये थे या किसके थे
मंडी धनौरा पुलिस ने सात दिन पूर्व मिले गौवँशो के अवशेष के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Reviewed by Hindustan News 18
on
March 20, 2020
Rating:

No comments: