यात्री ने खुद को बताया कोरोना पीड़ित तो ट्रेन में मचा हड़कंप
यात्री ने खुद को बताया कोरोना पीड़ित तो ट्रेन में मचा हड़कंप
नंदा देवी एक्सप्रेस में मंगलवार रात एक यात्री ने खुद को कोरोना से पीड़ित बताकर सनसनी फैला दी। हरिद्वार में ट्रेन रोककर यात्री को उतारा गया। डाक्टरों ने मेडिकल जांच में वायरस से इंकार किया। मामला सर्दी जुकाम से पीड़ित फ्लू का निकला। इस घटना के चलते ट्रेन पौन घंटा खड़ी रहीं।
देहरादून से कोटा जा रही ट्रेन के कोच बीई-2 की बर्थ-53 पर यात्री सिमरन जीत सिंह (34) सवार था। यात्री की ऊपर की बर्थ पर सवार था। उसने मॉस पहना हुआ था। यात्री ने खुद को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया। इससे कोच में अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना कोच कंडक्टर ने हरिद्वार स्टेशन को दी। हरिद्वार में ट्रेन आधी रात को पहुंची। यात्री के परीक्षण के लिए रेलवे के एडीएमओ समेत मेडिकल स्टाफ कोच में पहुंचा। वायरस की आशंका में मेडिकल टीम ने आरपीएफ व जीआरपी की मदद से यात्री को उतार लिया गया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात में तीन बजे डाक्टरों ने उसे कोरोना होने से इंकार कर दिया। हालांकि यात्री का कहना है कि उसे सर्दी जुकाम है। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि बाद में उसे उसके परिवारजनों के पास सहारनपुर भेजा गया। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि यात्री का देहरादून से मथुरा तक रिजर्वेशन था। हरिद्वार में डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि यात्री में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। उसके उसे परिजनों के पास भेजा गया है।
नंदा देवी एक्सप्रेस में मंगलवार रात एक यात्री ने खुद को कोरोना से पीड़ित बताकर सनसनी फैला दी। हरिद्वार में ट्रेन रोककर यात्री को उतारा गया। डाक्टरों ने मेडिकल जांच में वायरस से इंकार किया। मामला सर्दी जुकाम से पीड़ित फ्लू का निकला। इस घटना के चलते ट्रेन पौन घंटा खड़ी रहीं।
देहरादून से कोटा जा रही ट्रेन के कोच बीई-2 की बर्थ-53 पर यात्री सिमरन जीत सिंह (34) सवार था। यात्री की ऊपर की बर्थ पर सवार था। उसने मॉस पहना हुआ था। यात्री ने खुद को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया। इससे कोच में अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना कोच कंडक्टर ने हरिद्वार स्टेशन को दी। हरिद्वार में ट्रेन आधी रात को पहुंची। यात्री के परीक्षण के लिए रेलवे के एडीएमओ समेत मेडिकल स्टाफ कोच में पहुंचा। वायरस की आशंका में मेडिकल टीम ने आरपीएफ व जीआरपी की मदद से यात्री को उतार लिया गया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात में तीन बजे डाक्टरों ने उसे कोरोना होने से इंकार कर दिया। हालांकि यात्री का कहना है कि उसे सर्दी जुकाम है। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि बाद में उसे उसके परिवारजनों के पास सहारनपुर भेजा गया। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि यात्री का देहरादून से मथुरा तक रिजर्वेशन था। हरिद्वार में डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि यात्री में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। उसके उसे परिजनों के पास भेजा गया है।
यात्री ने खुद को बताया कोरोना पीड़ित तो ट्रेन में मचा हड़कंप
Reviewed by Hindustan News 18
on
March 12, 2020
Rating:

No comments: