आज़म से मिलने बाद बहू बोलीं ,जेल में परिवार को मच्छरों ने किया परेशान
आज़म से मिलने बाद बहू बोलीं ,जेल में परिवार को मच्छरों ने किया परेशान
सीतापुर जेल में सांसद आजम खां से मिलने आई बहू ने जेल प्रशासन कई आरोप लगाए। सांसद आजम खां की बहू ने सीतापुर कारागार के अधिकारियों को आरोपों के घेरे में लिया है। बहू साजिया ने कहा है कि जेल प्रशासन को उनके सास, ससुर का ख्याल रखना चाहिए। वो सुगर के मरीज हैं। साजिया ने कहा कि परिवार को रातभर मच्छरों ने परेशान किया। वो सो नहीं पाए। सांसद आजम खां और उनकी पत्नी को जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराईं। वहीं जेलर डीसी मिश्रा का कहना है कि जेल मैनुअल और प्रोटोकाल का नियमत: पालन कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि रामपुर सांसद आजम खां को पत्नी और पुत्र के साथ रामपुर जेल से प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया। गुरुवार सुबह रामपुर पुलिस ने तीनों को सीतापुर जेल में दाखिल कराया हैं। सांसद आजम और इनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम खान जेल की विशेष सुरक्षा बैरिक में रखे गए हैं। पत्नी विधायक तंजीन फातिमा महिला वार्ड में हैं।
सीतापुर जेल में सांसद आजम खां से मिलने आई बहू ने जेल प्रशासन कई आरोप लगाए। सांसद आजम खां की बहू ने सीतापुर कारागार के अधिकारियों को आरोपों के घेरे में लिया है। बहू साजिया ने कहा है कि जेल प्रशासन को उनके सास, ससुर का ख्याल रखना चाहिए। वो सुगर के मरीज हैं। साजिया ने कहा कि परिवार को रातभर मच्छरों ने परेशान किया। वो सो नहीं पाए। सांसद आजम खां और उनकी पत्नी को जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराईं। वहीं जेलर डीसी मिश्रा का कहना है कि जेल मैनुअल और प्रोटोकाल का नियमत: पालन कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि रामपुर सांसद आजम खां को पत्नी और पुत्र के साथ रामपुर जेल से प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया। गुरुवार सुबह रामपुर पुलिस ने तीनों को सीतापुर जेल में दाखिल कराया हैं। सांसद आजम और इनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम खान जेल की विशेष सुरक्षा बैरिक में रखे गए हैं। पत्नी विधायक तंजीन फातिमा महिला वार्ड में हैं।
आज़म से मिलने बाद बहू बोलीं ,जेल में परिवार को मच्छरों ने किया परेशान
Reviewed by Hindustan News 18
on
February 28, 2020
Rating:

No comments: