पति ने दिया तीन तलाक, देवर ने किया हलाला, पति-देवर समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट
पति ने दिया तीन तलाक, देवर ने किया हलाला, पति-देवर समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट
मुरादाबाद--दहेज में दस लाख रुपये और कार की मांग पूरी नहीं होने ससुराल वालों ने विवाहिता मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही पति ने उसको एक बार में तीन तलाक भी दिया। तीन तलाक के बाद हलाला के नाम पर देवर ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर महिला थाने की पुलिस ने पति सहित सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है स्वार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला कहना है कि उसका कुछ साल पहले निकाह पास के ही रहने वाले युवक से हुआ था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा। बाद में ससुराल वालों ने उससे दहेज में एक कार और दस लाख रुपये की मांग कर दी।मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट किया करते थे, जिससे उसका का गर्भ भी नष्ट हो गया।
पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और हलाला के नाम पर देवर ने दुष्कर्म किया। महिला किसी तरह से मायके आ गई। जहां उसने परिवार के लोगों को सारा मामला बताया। बाद में वह लोग उसको महिला थाने ले गए। पुलिस को सारा मामला बताया। उसके बाद तहरीर दी। इस आधार पर पुलिस ने पति सहित सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही महिला का कहना है कि उसके पति ने उसको एक बार में तीन तलाक देकर वहां से भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों केखिलाफ 498 ए, 324, 313, 376, 377, 504 506, 3/4 दहेज एक्ट में रपोर्ट दर्ज कर ली है।
तीन तलाक का बिल पास होने के बाद दूसरा मामला
काफी समय से तीन तलाक को लेकर बवाल चला आ रहा था। कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने इस बिल को पास किया था। इस बिल के पास होने के बाद एक मामला मिलक थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया था। जबकि दूसरा मामला स्वार थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है।यहां के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। वही देवर ने हलाला के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।
पति ने दिया तीन तलाक, देवर ने किया हलाला, पति-देवर समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 08, 2019
Rating:

No comments: