पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, करती थी नशे का कारोबार
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, करती थी नशे का कारोबार
मुरादाबाद--पुलिस ने शातिर महिला अपराधी हसीना को गिरफ्तार कर लिया है. हसीना के पास से काफी मात्रा में नशे का सामान मिला है. पुलिस का कहना है कि हसीना हिस्ट्रीशीटर है और काफी वक्त से इस काम को कर रही है. अब पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक शातिर महिला अपराधी हसीना थाना कटघर व थाना मझोला सहित कई इलाकों में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले गैंग की सरगना है. इस लेडी डॉन पर पुलिस अब तक गंभीर आरोप में 25 मामले दर्ज कर चुकी है.
लेकिन हर बार यह लेडी डॉन ज़मानत पर बाहर आने के बाद फिर से नशे का धंधा शुरू कर देती थी. पुलिस को शुक्रवार को लेडी डॉन की अपने घर में होने की सूचना मिली थी. इस पर थाना मझोला पुलिस ने एसओजी व औषधि विभाग की टीम के साथ मिलकर लेडी डॉन के घर पर सुबह 6:00 बजे छापा मारा.
पुलिस ने लेडी डॉन के पास से नशीले इंजेक्शन, नशीली दवाइयां सहित भारी मात्रा में चरस बरामद की है. मुरादाबाद पुलिस लेडी डॉन को गिरफ्तार करने के बाद राहत की सांस ले रही है कि अब मुरादाबाद में कुछ हद तक नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगेगा.
लेडी डॉन शातिर हसीना का भाई बिट्टू भी मुरादाबाद का सट्टा किंग था, लेकिन गैंगवार के चलते कुछ साल पहले बिट्टू की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही हसीना ने सट्टे की कमान संभाली लेकिन सट्टे में ज्यादा आमदनी ना होने के कारण हसीना ने नशीले पदार्थों की बिक्री शुरू की और देखते ही देखते हसीना कुछ ही सालों में लेडी डॉन के नाम से मशहूर हो गई.
पुलिस अब हसीना के बाकी साथियों की तलाश कर रही है, जो उसका इस काले धंधे में साथ देते हैं. हालांकि हसीना की बेटी ने पुलिस पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, करती थी नशे का कारोबार
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 10, 2019
Rating:

No comments: