Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

साहित्य समाज का दर्पण व संस्कृति का संवाहक: मुख्य विकास अधिकारी

साहित्य समाज का दर्पण व संस्कृति का संवाहक: मुख्य विकास अधिकारी





आम आदमी से सरोकार होने पर ही साहित्य गतिशील :डॉ खन्ना
अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित साहित्यिक परिचर्चा व काव्य सम्मेलन का आयोजन
साहित्य व संस्कृति कर्मियों का किया गया सम्मान

मंडी धनौरा, साहित्य जन मन का दर्पण तथा संस्कृति का संवाहक होता है अतः साहित्य की मर्यादा व लक्ष्य का ध्यान रखा जाना आवश्यक है यह विचार मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने व्यक्त किए वही इस अवसर पर विधि भारतीय परिषद की अध्यक्षा संतोष खन्ना ने कहा कि आम आदमी से साहित्य का सरोकार होना आवश्यक है तभी साहित्य धारा गतिशील होती है . प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में हिंदी सेवी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ यतींद्र कटारिया के संयोजन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले आयोजित साहित्यिक परिचर्चा हमारी साहित्य परंपरा तथा काव्य सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि साहित्य समाज की दिशा व दशा के का प्रतिबिंब है साहित्य संस्कृति वह जीवन शैली की वह धारा है जो समाज को सदा ही प्रभावित करती है अतः साहित्य में नवचेतना व समभाव का सम्मिश्रण आवश्यक है . उपजिलाधिकारी नौगांवा सादात मांगेराम चौहान  ने कहा कि साहित्य की मर्यादा व साहित्य के लक्ष्य का निर्धारण किया जाना जरूरी है मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर बीएस निगम ने कहा कि साहित्य किसी भी समाज देश व संस्कृति के स्वरूप का परिचायक होता है अतः साहित्य के प्रति समाज की सजगता और साहित्य में समाज की मुखर का आवश्यक है उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा पीढ़ी को साहित्य के प्रति उन्मुख करें तथा साहित्य व स्वाध्याय के प्रति जागरूक हो विधि भारती परिषद की अध्यक्ष व प्रसिद्ध साहित्यकार संतोष खन्ना ने कहा कि साहित्य का सरोकार आम आदमी के जीवन से हो भारतीय परंपरा में रचित साहित्य आम आदमी की स्थिति का चित्रण करते हुए मानवीय पक्ष के साथ संस्कृति व सामाजिक चेतना का बोध कराता है उन्होंने कहा कि साहित्य वैचारिक क्रांति का आधार है अतः विचार तथा व्यवहार की पवित्रता के साथ राष्ट्रीय मूल्यों से निहित साहित्य परंपरा को आगे बढ़ाया जाना चाहिए इससे पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्र व विधि भारती परिषद की अध्यक्ष संतोष खन्ना तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
 इस मौके पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त प्रदेश महामंत्री डॉ चेतन आनंद ने संस्था का परिचय दिया कार्यक्रम में साहित्य व संस्कृति सेवा के लिए योगदान देने वाले साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों का साहित्य सम्मान अलंकरण किया गया आयोजन में ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सु मधुर सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया इस मौके पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय मंत्री अरविंद भाटी ने साहित्य की गरिमा तथा समाज के लिए साहित्य की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने साहित्य चेतना व संरक्षण के लिए आमजन को आगे आने का आह्वान किया तथा साहित्यिक गतिविधियों से आम आदमी से जुड़ने के लिए वैचारिक अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया कार्यक्रम में काव्य सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली से आए राष्ट्रीय युवा कवि संदीप शजर , गाजियाबाद से आई श्वेता त्यागी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्राध्यापक एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ उषा देव व बरेली से आई निरुपमा अग्रवाल ने सुमधुर रचनाओं के द्वारा अपनी प्रस्तुति करते हुए कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए
इस अवसर पर जनपद की नवोदित साहित्य प्रतिभाओं एवं सांस्कृतिक व शैक्षिक योगदान देने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनपद भर से विभिन्न स्थलों से बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित हुए ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने विद्यालय आगमन पर आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम संयोजक व मंच संचालक डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकार ने आगंतुकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए जनपद में अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन की गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ाने की अपील की
इस मौके पर वरिष्ठ लेखिका शशि त्यागी शाहजहांपुर के वरिष्ठ साहित्यकार व लेखक अमित त्यागी युवा कवि संदीप शजर साहित्यकार संतोष खन्ना साहित्य समीक्षक हरविंदर सिंह चहल कवित्री श्वेता त्यागी कथाकार निरुपमा अग्रवाल डॉ शांता गुर्जर, राजीव कुमार सिंह प्रसिद्ध लेखिका डॉ उषा देव आदि वरिष्ठ साहित्यकारों व कवियों का साहित्य सम्मान अलंकरण किया गया
कार्यक्रम मैं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी उपजिलाधिकारी नौगांवा सादात मांगेराम चौहान  अनिल जैन कुसुम गोयल अजय गोयल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी नरेंद्र कटारिया पूर्व सेना अधिकारी नरेश चंद्र त्यागी डॉ अशोक शास्त्री अजय चौहान आदि की उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने की व संचालन डॉक्टर यतींद्र कटारिया विद्यालंकार ने किया
साहित्य समाज का दर्पण व संस्कृति का संवाहक: मुख्य विकास अधिकारी Reviewed by Hindustan News 18 on August 04, 2019 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.