पुलिस कर्मी हत्या कांड का फरार आरोपी ढाई लाख का इनामी बदमाश शकील पुलिस मुठभेड़ में ढेर ।
पुलिस कर्मी हत्या कांड का फरार आरोपी ढाई लाख का इनामी बदमाश शकील पुलिस मुठभेड़ में ढेर ।
सम्भल में आज पुलिस ने 2 पुलिस कर्मियों की ह्त्या कर फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बदमाश शकील को गुन्नौर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया , ढाई लाख का इनामी दूसरा बदमाश धर्मपाल फरार होने में कामयाब हो गया , बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान एस पी यमुना प्रशाद बुलेट प्रूफ जाकेट पहने होने की बजह से बाल -बाल बच गए , बदमाशों की चलाई 2 गोलिया एस पी यमुना प्रशाद की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंस गई , मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से 3 सिपाही भी घायल हुए है , जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है , पुलिस फ़ोर्स फरार बदमाश धर्मपाल को पकड़ने के लिए गुन्नौर थाना क्षेत्र के जंगल काम्बिंग कर रही है , आपको बता दे की एक बदमाश कमल को अमरोहा पुलिस पहले ही ढेर कर चुकी है ,
संम्भल जनपद में 17 जुलाई को मुरादाबाद से चन्दौसी न्यायालय में पेशी पर आये कैदियों ने पेशी के बाद बापस लौटने के दौरान दुसासाहसिक तरीके से पुलिस वैन में मौजूद दो पुलिस कर्मियों की आखों में मिर्च पाउडर झोंकने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी , 2 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद एक पुलिस कर्मी की रायफल लूटकर 3 कैदी बदमाश शकील -कमल और धर्मपाल फरार हो गए थे । पुलिस कर्मियों की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था । एडीजी और आईजी के निर्देश पर फरार बदमाश शकील -धर्मपाल -कमल पर ढाई -ढाई लाख का इनाम घोषित कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगाई थी , कुछ दिन पहले अमरोहा पुलिस ने एक बदमाश कमल को मुठभेड़ में मार गिराया था , बदमाश शकील और धर्मपाल फरार थे ,फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिन से गुन्नौर थाना क्षेत्र के जंगल में रात दिन काम्बिंग कर रही थी , आज एस पी यमुना प्रशाद को फरार बदमाश शकील और धर्मपाल के रजपुरा थाना क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना मिली थी , सूचना के बाद एस पी यमुना प्रशाद ने कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ आज रजपुरा क्षेत्र के जंगल की घेराबंदी कर शकील और धर्मपाल को घेर लिया , बदमाशों ने खुद को पुलिस फ़ोर्स से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी , बदमाशों की फायरिंग से एस पी यमुना प्रशाद बुलेट प्रूफ जाकेट पहने होने की बजह से बाल -बाल बच गए , जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग करते हुए एक बदमाश शकील को मार गिराया , जबकि दूसरा बदमाश धर्मपाल फरार हो गया , फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस जंगल में काम्बिंग कर रही है ,
धर्मेन्द्र सैनी 【वरिष्ठ पत्रकार】
सम्भल में आज पुलिस ने 2 पुलिस कर्मियों की ह्त्या कर फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बदमाश शकील को गुन्नौर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया , ढाई लाख का इनामी दूसरा बदमाश धर्मपाल फरार होने में कामयाब हो गया , बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान एस पी यमुना प्रशाद बुलेट प्रूफ जाकेट पहने होने की बजह से बाल -बाल बच गए , बदमाशों की चलाई 2 गोलिया एस पी यमुना प्रशाद की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंस गई , मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से 3 सिपाही भी घायल हुए है , जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है , पुलिस फ़ोर्स फरार बदमाश धर्मपाल को पकड़ने के लिए गुन्नौर थाना क्षेत्र के जंगल काम्बिंग कर रही है , आपको बता दे की एक बदमाश कमल को अमरोहा पुलिस पहले ही ढेर कर चुकी है ,
संम्भल जनपद में 17 जुलाई को मुरादाबाद से चन्दौसी न्यायालय में पेशी पर आये कैदियों ने पेशी के बाद बापस लौटने के दौरान दुसासाहसिक तरीके से पुलिस वैन में मौजूद दो पुलिस कर्मियों की आखों में मिर्च पाउडर झोंकने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी , 2 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद एक पुलिस कर्मी की रायफल लूटकर 3 कैदी बदमाश शकील -कमल और धर्मपाल फरार हो गए थे । पुलिस कर्मियों की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था । एडीजी और आईजी के निर्देश पर फरार बदमाश शकील -धर्मपाल -कमल पर ढाई -ढाई लाख का इनाम घोषित कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगाई थी , कुछ दिन पहले अमरोहा पुलिस ने एक बदमाश कमल को मुठभेड़ में मार गिराया था , बदमाश शकील और धर्मपाल फरार थे ,फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिन से गुन्नौर थाना क्षेत्र के जंगल में रात दिन काम्बिंग कर रही थी , आज एस पी यमुना प्रशाद को फरार बदमाश शकील और धर्मपाल के रजपुरा थाना क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना मिली थी , सूचना के बाद एस पी यमुना प्रशाद ने कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ आज रजपुरा क्षेत्र के जंगल की घेराबंदी कर शकील और धर्मपाल को घेर लिया , बदमाशों ने खुद को पुलिस फ़ोर्स से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी , बदमाशों की फायरिंग से एस पी यमुना प्रशाद बुलेट प्रूफ जाकेट पहने होने की बजह से बाल -बाल बच गए , जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग करते हुए एक बदमाश शकील को मार गिराया , जबकि दूसरा बदमाश धर्मपाल फरार हो गया , फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस जंगल में काम्बिंग कर रही है ,
धर्मेन्द्र सैनी 【वरिष्ठ पत्रकार】
पुलिस कर्मी हत्या कांड का फरार आरोपी ढाई लाख का इनामी बदमाश शकील पुलिस मुठभेड़ में ढेर ।
Reviewed by Hindustan News 18
on
August 11, 2019
Rating:

No comments: