डग्गामार स्कूली वाहनों पर कसा परिवहन विभाग का शिकंजा
डग्गामार स्कूली वाहनों पर कसा परिवहन विभाग का शिकंजा
अमरोहा--डग्गामार स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग ने अपना शिकंजा कस दिया है। तीन बस समेत आठ वाहन निर्धारित मानक पूरा नहीं करने पर सीज कर दिए गए। तीन लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया। अफसर कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रखने की बात कह रहे हैं।
वाहन चालकों के साथ ही स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा है। जिले के प्रतिष्ठित स्कूलों में संचालित वाहन भी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अधिकांश वाहन चालकों ने जरूरी कागजी कार्रवाई तक पूरी नहीं कराई है। फिटनेस से लेकर इंश्योरेंस तक तमाम दूसरे कागजात अधूरे पड़े हैं। ऐसे में खस्ताहाल इन वाहनों के चलते हर वक्त हादसे का डर बना रहता है। शासन ने भी इस ओर अपना नजरिया बीते दिनों साफ कर दिया था। जरूरी नियम व मानक पूरा नहीं करने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान अफसरों को सुनाया था। अमरोहा में इसको लेकर परिवहन विभाग के आला अफसर अलर्ट पर आए हैं। शनिवार को इसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया। एक ही दिन में तीन बस समेत आठ स्कूली वाहन सीज किए गए। तीन लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया। सभी वाहनों के कागजात अधूरे होने की बात कही जा रही है। अफसरों का कहना है कि कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। बिना जरूरी नियमों का पालन किए कोई भी वाहन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में प्रयोग नहीं किया जा सकेगा
डग्गामार स्कूली वाहनों पर कसा परिवहन विभाग का शिकंजा
Reviewed by Hindustan News 18
on
July 28, 2019
Rating:

No comments: