डॉ शम्भू पंवार राष्ट्रीय आरिणी पत्रकारिता अवार्ड से अलंकृत
डॉ शम्भू पंवार राष्ट्रीय आरिणी पत्रकारिता अवार्ड से अलंकृत
झुन्झुनू 1 जुलाई।राष्ट्रीय आरिणी फाउंडेशन द्वारा हिंदी भवन भोपाल में आयोजितअलंकरण महोत्सव में राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ शंभू पंवार(चिड़ावा)मध्य्प्रदेश के विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने राष्ट्रीय आरिणी पत्रकारिता अवार्ड से अलंकृत किया।
डॉ शंभू पंवार को साडे तीन दशक से निष्पक्ष,निर्भिक पत्रकारिता एवं सामाजिक सरोकारों में
उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह,सम्मान पत्र व अंग वस्त्र भेट कर सम्मान किया।
डॉ पंवार को पूर्व में भी शेखावाटी गौरव,प्रबुद्धजन सम्मान,केजीआई गौरव अवार्ड,सहित अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
झुन्झुनू 1 जुलाई।राष्ट्रीय आरिणी फाउंडेशन द्वारा हिंदी भवन भोपाल में आयोजितअलंकरण महोत्सव में राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ शंभू पंवार(चिड़ावा)मध्य्प्रदेश के विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने राष्ट्रीय आरिणी पत्रकारिता अवार्ड से अलंकृत किया।
डॉ शंभू पंवार को साडे तीन दशक से निष्पक्ष,निर्भिक पत्रकारिता एवं सामाजिक सरोकारों में
उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह,सम्मान पत्र व अंग वस्त्र भेट कर सम्मान किया।
डॉ पंवार को पूर्व में भी शेखावाटी गौरव,प्रबुद्धजन सम्मान,केजीआई गौरव अवार्ड,सहित अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ शम्भू पंवार राष्ट्रीय आरिणी पत्रकारिता अवार्ड से अलंकृत
Reviewed by Hindustan News 18
on
July 01, 2019
Rating:

No comments: