रात मे गोली की आवाज सुन घबरा गए ग्रामीण
रात में गोली की आवाज सुन घबरा गए ग्रामीण
-
मुरादाबाद--मुरादाबाद के खदाना इलाके में रविवार देर रात गोली की आवाज सुनकर मझोला थाना के शाहपुर तिघरी रोड पर रहने वाले ग्रामीण भी घबरा गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जब गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आए तो बदमाश घायल पड़ा था।
मझोला पुलिस के अनुसार शाहपुर तिगरी रोड पर बदमाश बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर वहां आसपास रहने वाले लोग भी भयभीत हो गए। बदमाश के पकड़े जाने के बाद घटना स्थल पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि जब गोली की आवाज सुनकर बाहर आए तो एक बदमाश खेत के पास घायल पड़ा था। स्थानीय दिवासी दानवीर ने बताया कि वह भोजन करने के बाद घर में बैठकर टीवी देख रहा था। उसी समय गोली की आवाज सुनाई दी तो हिम्मत करके बाहर निकला। थोड़ी देर में पुलिस की टीमें दिखी तो मौके पर आया, जहां बदमाश पड़ा था। उधर मुठभेड़ के बाद पुलिस देर रात तक आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग करती रही। बताया गया कि करीब तीन-चार बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं।
धर्मेन्द्र सैनी / सत्यवीर भाटी
-
मुरादाबाद--मुरादाबाद के खदाना इलाके में रविवार देर रात गोली की आवाज सुनकर मझोला थाना के शाहपुर तिघरी रोड पर रहने वाले ग्रामीण भी घबरा गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जब गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आए तो बदमाश घायल पड़ा था।
मझोला पुलिस के अनुसार शाहपुर तिगरी रोड पर बदमाश बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर वहां आसपास रहने वाले लोग भी भयभीत हो गए। बदमाश के पकड़े जाने के बाद घटना स्थल पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि जब गोली की आवाज सुनकर बाहर आए तो एक बदमाश खेत के पास घायल पड़ा था। स्थानीय दिवासी दानवीर ने बताया कि वह भोजन करने के बाद घर में बैठकर टीवी देख रहा था। उसी समय गोली की आवाज सुनाई दी तो हिम्मत करके बाहर निकला। थोड़ी देर में पुलिस की टीमें दिखी तो मौके पर आया, जहां बदमाश पड़ा था। उधर मुठभेड़ के बाद पुलिस देर रात तक आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग करती रही। बताया गया कि करीब तीन-चार बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं।
धर्मेन्द्र सैनी / सत्यवीर भाटी
रात मे गोली की आवाज सुन घबरा गए ग्रामीण
Reviewed by Hindustan News 18
on
December 03, 2018
Rating:

No comments: