Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

अमरोह में बंद घर से हजारों की चोरी।

अमरोह में बंद घर से हजारों की चोरी।








हिन्दुस्तान न्यूज 18

           अमरोहा--अमरोहा में उमरा को गए परिवार के घर दाखिल हुए चोर डेढ़ तोला और सात हजार रुपये चोरी कर ले गए। किसी के आने की भनक लगने पर चोर फरार हो गए। सूचना पर एसपी ने मौका मुआयना किया। कोतवाली पुलिस को अति शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। शहर में बिजनौर रोड किनारे निवासी डा.जहांगीर आलम पुत्र मोहम्मद ताहिर का परिवार आठ दिन पूर्व सऊदी अरब उमरा करने गया था। घर में सोने के लिए एक रिश्तेदार आता था। मगर रात में जब तक रिश्तेदार नहीं आया था। घर में ताला लगा था। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हो गए। चोर घर में रखी सेफ का ताला तोड़ कर डेढ़ तोला सोना व सात हजार रुपये चोरी कर लिए। इधर किसी के आने की भनक लगने पर चोर फरार हो गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंची। मामले की जानकारी की। भ्रमण को निकले एसपी डा.विपिन ताडा घटना स्थल पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस को जल्दी से जल्दी चोरों का पता लगाकर खुलासा करने के निर्देश दिए

धर्मेन्द्र सैनी / सत्यवीर भाटी
अमरोह में बंद घर से हजारों की चोरी। Reviewed by Hindustan News 18 on December 06, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.