कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में मोहल्ले में जाकर योग की कक्षाएं स्थापित करें ःसुनील शास्त्री
कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में मोहल्ले में जाकर योग की कक्षाएं स्थापित करें ःसुनील शास्त्री
हिन्दुस्तान न्यूज 18
मंडी धनौरा ः नगर के पतंजलि चिकित्सालय धनौरा में पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रदेश प्रभारी सुनील शास्त्री ने की बैठक में बोलते हुए सुनील शास्त्री ने कहा है कि युग प्रवृत्ति परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज का सपना है वह ऐसा देश देखना चाहते हैं कि जहां प्रत्येक व्यक्ति योग करें ।तथा निरोग रहे ,योगी बने उपयोगी बने तथा पुन: देश विश्व गुरु के पद पर स्थापित हो। विश्व के सात सौ करोड़ लोगों के सभी अच्छा स्वस्थ चाहते हैं । तथा उस विषय पर चर्चा व जानकारी चाहते हैं इसीलिए पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को गांव-गांव व मोहल्ले में जाकर योग की कक्षाएं जिले भर में स्थापित करें ।
इसी अवसर पर ओमकार सिहं को जिला संयोजक सहयोग प्रशिक्षण शिविर चुना गया है
इस अवसर पर अनिल कुमार, प्रभा देवरा, अनीता भटनागर, ओंकार सिंह ,भीम आर्य ,हितेश कुमार ,हरपाल सिंह ,धर्मेंद्र ,नरेंद्र, प्रदीप ,चेतराम आर्य ,दिनेश कुमार ,उमेश कुमार ,डालचंद, निर्दोष सुभाष चंद्र व प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे
धर्मेन्द्र सैनी / सत्यवीर भाटी
हिन्दुस्तान न्यूज 18
मंडी धनौरा ः नगर के पतंजलि चिकित्सालय धनौरा में पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रदेश प्रभारी सुनील शास्त्री ने की बैठक में बोलते हुए सुनील शास्त्री ने कहा है कि युग प्रवृत्ति परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज का सपना है वह ऐसा देश देखना चाहते हैं कि जहां प्रत्येक व्यक्ति योग करें ।तथा निरोग रहे ,योगी बने उपयोगी बने तथा पुन: देश विश्व गुरु के पद पर स्थापित हो। विश्व के सात सौ करोड़ लोगों के सभी अच्छा स्वस्थ चाहते हैं । तथा उस विषय पर चर्चा व जानकारी चाहते हैं इसीलिए पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को गांव-गांव व मोहल्ले में जाकर योग की कक्षाएं जिले भर में स्थापित करें ।
इसी अवसर पर ओमकार सिहं को जिला संयोजक सहयोग प्रशिक्षण शिविर चुना गया है
इस अवसर पर अनिल कुमार, प्रभा देवरा, अनीता भटनागर, ओंकार सिंह ,भीम आर्य ,हितेश कुमार ,हरपाल सिंह ,धर्मेंद्र ,नरेंद्र, प्रदीप ,चेतराम आर्य ,दिनेश कुमार ,उमेश कुमार ,डालचंद, निर्दोष सुभाष चंद्र व प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे
धर्मेन्द्र सैनी / सत्यवीर भाटी
कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में मोहल्ले में जाकर योग की कक्षाएं स्थापित करें ःसुनील शास्त्री
Reviewed by Hindustan News 18
on
December 02, 2018
Rating:

No comments: