टूटी रेल पटरी ने रोक दी ट्रेनें , मुसाफिर परेशान हुए
टूटी रेल पटरी ने रोक दी ट्रेनें, मुसाफिर परेशान हुए
हिन्दुस्तान न्यूज 18
मुरादाबाद--रविवार को ऐथल स्टेशन के पास मेन लाइन पर पटरी टूटने से मंडल में अफरातफरी मच गई। डेढ़ घंटे तक रेल संचालन रुका रहा। तीन ट्रेनें रोकनी पड़ी और पटरी मरम्मत के बाद ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया।
सुबह के 9:30 बजे ट्रैकमैन ने मुख्य लाइन में फ्रैक्चर की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसके बाद पटरी की मरम्मत की गई। तीस किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेनों को चलाया गया। आउटर पर गुड्स ट्रेन 50 मिनट रुकी रही। ऋषिकेश पैसेंजर एक घंटे बीस मिनट और उपासना के एक घंटे रुकने के बाद यात्री शोर मचाने लगे। रेल प्रवक्ता का कहना है कि इसके बाद काशन में ट्रेनों को चलाया गया।
बिलपुर-मीरानपुर कटरा के बीच टूटा बूम
मुरादाबाद। रविवार को बिलपुर और मीरानपुर कटरा के बीच रेल फाटक बूम टूटने से रेल संचालन रुक गया। गेट संख्या 344-सी की खराबी से स्पेशल ट्रेन दस मिनट खड़ी रही। दस मिनट ट्रेन रुकने की वजह से यात्री कंट्रोल रूम को इसकी शिकायत दर्ज कराने लगे। आरपीएफ ने इस मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ब्लाक की वजह से खड़ी हो गई ट्रेनें
..............................................................
मुरादाबाद। रेल पटरी बदलने और अन्य सिविल कार्य के ब्लाक ने मुरादाबाद से लोधीपुर के बीच ट्रेनों का जाम लगा दिया। पौने चार बजे तक रेल संचालन ठप रहा। अवध-असम एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर डेढ़ घंटे रुकी रही। जबकि मुरादाबाद से लोधीपुर के बीच पांच ट्रेनें खड़ी रहीं।
शंटिंग ब्लाक से सेक्शन में रोकी गई ट्रेन
................................................................
मुरादाबाद। एजीएम के मुरादाबाद दौरे के बीच रविवार को शुटिंग ब्लाक ने रेल संचालन प्रभावित कर दिया। दिन के 1:35 बजे से ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। पंजाब मेल कटघर में 55 मिनट, मुरादाबाद में उपासना 45 मिनट और गुड्स ट्रेन कटघर आउटर पर 43 मिनट खड़ी रही।
सत्यवीर भाटी
9756242300
हिन्दुस्तान न्यूज 18
मुरादाबाद--रविवार को ऐथल स्टेशन के पास मेन लाइन पर पटरी टूटने से मंडल में अफरातफरी मच गई। डेढ़ घंटे तक रेल संचालन रुका रहा। तीन ट्रेनें रोकनी पड़ी और पटरी मरम्मत के बाद ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया।
सुबह के 9:30 बजे ट्रैकमैन ने मुख्य लाइन में फ्रैक्चर की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसके बाद पटरी की मरम्मत की गई। तीस किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेनों को चलाया गया। आउटर पर गुड्स ट्रेन 50 मिनट रुकी रही। ऋषिकेश पैसेंजर एक घंटे बीस मिनट और उपासना के एक घंटे रुकने के बाद यात्री शोर मचाने लगे। रेल प्रवक्ता का कहना है कि इसके बाद काशन में ट्रेनों को चलाया गया।
बिलपुर-मीरानपुर कटरा के बीच टूटा बूम
मुरादाबाद। रविवार को बिलपुर और मीरानपुर कटरा के बीच रेल फाटक बूम टूटने से रेल संचालन रुक गया। गेट संख्या 344-सी की खराबी से स्पेशल ट्रेन दस मिनट खड़ी रही। दस मिनट ट्रेन रुकने की वजह से यात्री कंट्रोल रूम को इसकी शिकायत दर्ज कराने लगे। आरपीएफ ने इस मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ब्लाक की वजह से खड़ी हो गई ट्रेनें
..............................................................
मुरादाबाद। रेल पटरी बदलने और अन्य सिविल कार्य के ब्लाक ने मुरादाबाद से लोधीपुर के बीच ट्रेनों का जाम लगा दिया। पौने चार बजे तक रेल संचालन ठप रहा। अवध-असम एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर डेढ़ घंटे रुकी रही। जबकि मुरादाबाद से लोधीपुर के बीच पांच ट्रेनें खड़ी रहीं।
शंटिंग ब्लाक से सेक्शन में रोकी गई ट्रेन
................................................................
मुरादाबाद। एजीएम के मुरादाबाद दौरे के बीच रविवार को शुटिंग ब्लाक ने रेल संचालन प्रभावित कर दिया। दिन के 1:35 बजे से ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। पंजाब मेल कटघर में 55 मिनट, मुरादाबाद में उपासना 45 मिनट और गुड्स ट्रेन कटघर आउटर पर 43 मिनट खड़ी रही।
सत्यवीर भाटी
9756242300
टूटी रेल पटरी ने रोक दी ट्रेनें , मुसाफिर परेशान हुए
Reviewed by Hindustan News 18
on
December 02, 2018
Rating:
No comments: