Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

बुलंदशहर की घटना को लेकर अमरोहा जिला में बढाई गई चौकसी

बुलंदशहर की घटना को लेकर अमरोहा जिले में बढ़ाई गई चौकसी


-----------------------------
हिन्दुस्तान न्यूज 18

अमरोहा-- बुलंदशहर की घटना
को गंभीरता से लेते हुए जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं खुफिया विभाग पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। पल पल की जानकारी से अफसरों को अपडेट कराया जा रहा है।

गंगा किनारे गांवों पर विशेष नजर है। बुलंदशहर में गोकशी के बाद बिगड़े हालात के बीच स्याना इंस्पेक्टर समेत दो की मौत पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की फिजा पर खतरा है। चूंकि बुलंदशहर और अमरोहा की सीमा मिली हुई है। हसनपुर कोतवाली और आदमपुर थाना क्षेत्र के तकरीबन सौ गांव ऐसे हैं, जिनकी बुलंदशहर जिले के सीमावर्ती गांवों से बेहद नजदीकी है। बीच में बह रही गंगा को तैर कर भी इधर उधर चले जाते हैं। अब बुलंदशहर की फिजा बिगड़ी हुई है। जिसकी आग से बचने को जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियां पल पल की जानकारी से शासन और आला अफसरों को अपडेट करा रहे हैं। बुलंदशहर की तरफ से हर आने जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है। गंगा किनारे के गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है। एसपी डा.विपिन ताडा ने बताया कि अपने जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। गंगा किनारे गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्धों और दूसरी तरफ से आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

धर्मेन्द्र सैनी / सत्यवीर भाटी
बुलंदशहर की घटना को लेकर अमरोहा जिला में बढाई गई चौकसी Reviewed by Hindustan News 18 on December 04, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.